एक्सिस बैंक में लोन कैसे ले सकते हैं, (How to get personal loan from Axis Bank?)
इस पोस्ट में क्या है ?
Axis Bank Personal Loan online Apply :- नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के बारे में बात करने वाले हैं एक्सिस बैंक पर्सनल लोन आपको बहुत ही जल्द पर्सनल लोन दे देता है। Axis Bank Personal Loan आपको बहुत ही अलग-अलग कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि अगर आप कहीं जा रहे हैं कहीं विदेश यात्रा करने जा रहे हैं।
घर बैठें करें Axis Bank Personal Loan online Apply 2024 @ Lowest Interest Rate
तो आप इन चीज के लिए Axis Bank Personal Loan online Apply कर सकते हैं। दूसरा आप यदि आप घर बनाना चाह रहे हैं मैं किसी को पढ़ाने के लिए या फिर आप अपने परिवार में किसी का शादी विवाह करते हैं तो इसके लिए एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं। आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेकर सभी को पूरा कर सकते हैं। क्योंकि यह बैंक आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर अलग-अलग प्रकार के लोन प्रदान करती है।
एक्सिस बैंक लोन देती है तो उसको वापस करने का समय भी अलग अलग हो सकता है जो आप खुद चुन सकते हैं आप पर कितना ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं और आप इतना समय के अंदर चुका सकते हैं नाम लेकर आप क्या-क्या कर सकते हैं यह सारी बात आज के इस पोस्ट में हम करने वाले हैं। यह सभी चीजें इस बात पर निर्भर करता है कि आपको महीने दर महीने कितने यह माई जमा करने में सक्षम है।
आपसे एक ही निवेदन है कि आप हमारे इस पोस्ट को बिल्कुल आखिरी तक पढ़ सकते हैं ताकि आपको अगर इस बैंक से लोन लेना चाह रहे हैं तो आपको जितने भी सवाल जवाब है वह आपको इसमें मिल जाएंगे।
Axis Bank Personal Loan online Apply and more information
आज हम एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के बारे में क्या-क्या जानकारी प्राप्त करेंगे
- आजम एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के बारे में क्या-क्या जानकारी प्राप्त कर
- आपको एक्सिस बैंक के द्वारा कितना लोन मिल सकता है
- एक्सिस बैंक कितना परसेंट का ब्याज लेता है।
- एक्सिस बैंक आपको कितना टेन्यूज रेट लगाती है।
- एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए आपको कौन-कौन से Eligibility Criteria को पूरा करना होगा।
- लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
- एक्सिस बैंक से लोन लेने के क्या-क्या फायदे हैं और इसके कुछ विशेषताएं भी है।
- एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं।
More Informatio of Axis Bank Personal Loan online Apply :–
- एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कितना रूपया तक मिल सकता है यानी अगर आपको लोन लेने के लिए आवेदन करना होगा। तो इस बैंक में तो आप कम से कम कितना लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं अधिक से अधिक कितने रुपए तक लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आपको इस बैंक के द्वारा कितना समय के लिए लोन मिल सकता है और बकाया राशि को वापस करने के लिए कितना समय के अंदर वापस कर सकते हैं।
- एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए कितना परसेंटेज का इंटरेस्ट रेट पर दिया जाता है
- एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है अगर आप इस बैंक में लोन लेना चाहते हैं तभी।
- आखिर में हम बात करेंगे कि आपको एक्सिस बैंक के द्वारा लोन लेने के कौन-कौन से फायदे हैं और बैंक के कुछ मुख्य विशेषताएं के बारे में भी जानकारी देंगे
How many required loan from Axis Bank
आपको एक्सिस बैंक के द्वारा कितना लोन मिल सकता है ?
आपको बता दूं कि आपको एक्सिस बैंक के द्वारा कितना रूपया तक का लोन दिया जा सकता है। यह निश्चित नहीं किया गया है अगर वही हम बात करते हैं पर्सनल लोन के बारे में तो आपको यहां से ₹50000 से लेकर 15 लाख रुपया तक मिल ता है। यानी कि आप ₹50000 के लिए लोन अप्लाई करते हैं तो आप को कम से कम और अधिक से अधिक ₹1500000 तक का लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं एक्सिस बैंक के द्वारा कितना रूपया तक का लोन दिया जाता है यह जानकारी जानना आवश्यक होतो है। आपको एक्सिस बैंक के द्वारा कितना पर्सेंट तक का ब्याज लग सकता है या जानकारी भी देंगे।
Axis Bank Personal Loan online Apply Interest Rate
एक्सिस बैंक में कितने परसेंट का ब्याज दर पर लोन दिया जाता है ?
दोस्तों अगर आपको यह पता नहीं है कि एक्सिस बैंक के द्वारा कितने पर्सेंट तक का ब्याज दिया जाता है। तो चलिए हम बताने जा रहे हैं कि आशीष बैंक के द्वारा कितना परसेंट का ब्याज दर लगता है। एक्सिस बैंक के द्वारा आपको 12 परसेंट से लेकर 24 परसेंट के बीच में ब्याज देना होता है। अगर आपको कम से कम 12 परसेंट का ब्याज दर देना ही पड़ेगा यानी आप एक्सिस बैंक से लोन ले रहे हैं तभी जाकर आपको या ब्याज दर देना होता हैं। यह ब्याज दर आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करता है।
Eligibility criteria of Axis Bank Personal Loan online Apply
एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या है ?
- एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन अप्लाई करने वाले का उम्र 18 से 58 साल के भीतर होना अनिवार्य है।
- भारत की नागरिकता प्राप्त होना अनिवार्य है ।
- आप किसी कंपनी में या कहीं भी नौकरी कर रहे होंगे तभी आपको यह लोन मिल सकता है
- लोन लेने से पहले आप को सैलरी स्लिप दिखाना होत।
Axis Bank Personal Loan Tenure Rate
एक्सिस बैंक आपको कितना Tenure Rate लगाती हैं।
आपके लिए या जानकारी बता दो कि लोन की बकाया राशि को वापस करने के समय बिल्कुल लोन लेने की राशि और लोन की राशि पर लगने वाले ब्याज की ही तरह है। जहां से 12 महीनों से लेकर 60 महीने तक का समय दिया जाता है। यानी एक्सिस बैंक के द्वारा लगाए जाने वाले Tenure Rate 12 महीना से 60 महीना के अंदर होता है। अगर आप इस बैंक से लोन लेना चाह रहे हैं तो आपको लोन लेने में कम से कम एक ज्यादा से ज्यादा 5 साल के लिए मिलता है।
Example of Axis Bank Personal Loan online Apply :
उदाहरण के लिए
अगर आप एक्सिस बैंक से 50000 का लोन लेते हैं तो आपको इस कंपनी को 12 महीने के अंदर लौट आना होता है वह भी एम आई के तौर पर आपको एक्सिस बैंक को लौट आना होता है हर महीना ₹4442
Mathematically, EMI is calculated as under:
P x R x (1+R)^N / [(1+R)^N-1]
P = Principal amount of the loan
R = Rate of interest
N = Number of monthly instalments.
Required documents for Axis Bank Personal Loan online Apply
एक्सिस बैंक से व्यक्तिगत ऋण/ पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- लोन आवेदन फॉर्म
- केवाईसी डॉक्यूमेंट ( पहचान पत्र और पता प्रमाण पत्र)
- आय प्रमाण पत्र ( सैलरी स्लिप)
- 3 महीना का बैंक स्टेटमेंट
- लोन एग्रीमेंट पेपर
एक्सिस बैंक में भुगतान के आधार पर
- ECS/SI भुगतान के लिए THREE सिक्योरिटी पोस्टेड डेटेड चेक
- PDC :- लोन के अवधि के बराबर PDC
- ECS ; कैंसिल चेक
*आवेदक के प्रोफाइल के आधार पर ही बैंक अतिरिक्त दस्तावेज की मांग करता है।
Personal Loan EMI Calculator
Personal Loan EMI Calculator
Link:- https://www.axisbank.com/retail/calculators/personal-loan-emi-calculator
Axis Bank Personal Loan online Apply step by step
एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें :-
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर खोलें और वहां पर टाइप करें “एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें”
- अब आपको एक्सिस बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना है।
- आप यहां पर लिखा रहेगा I am an existing customer or I am not an Axis Bank customer. यदि आप पहले से एक्सिस बैंक के कस्टमर हैं तो आप इस वाले बटन पर क्लिक करें; I am an existing customer । अगर आप एक्सिस बैंक के कस्टमर नहीं है तो आपको यहा I am not an Axis Bank customer पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको कुछ इंपॉर्टेंट इंफॉर्मेशन भागना होता है जैसे Phone number/ mobile number, pan card/ date of birth भरने के बाद Send OTP वाला बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको ओटीपी फिल करना है । करने के बाद लॉगइन करना है।
- जैसे ही लोग इन करते हैं तो आपका पूरा डिटेल आ जाता है जैसे Name, email ID, occupation,Monthly Income, pin code, City, state यह सारा इंफॉर्मेशन तभी आता है जब आपका एक्सिस बैंक के अंदर खाता होता है।
अन्यथा आपका एक्सिस बैंक में खाता नहीं होने पर यह सारे डिटेल मैनुअल रूप से भरना होगा।
- अब आप बिल्कुल सबमिट कर दें सबमिट करने के बाद आपको एप्लीकेशन आईडी मिलेगा जिससे आप ट्रैक कर सकते हैं।
axis bank personal loan customer care
Axis Bank Personal Loan customer care :- 1860-419-5555 (Charges applicable as per the service provider)
आज के इस हमारे पोस्ट में जानकर आपको बहुत खुशी मिली हो। आज हमने यह बताने का कोशिश किया है। कि Axis Bank Personal Loan Apply 2022 कैसे कर सकते हैं। या लोन लेने के लिए आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ने वाली है, और आपको यह लोन कितने समय में मिल सकता है ,
आपको यह लो कितने समय में लौट आना होता है। यह सब जानकारी आज के इस पोस्ट में हमने दिया है। तो आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के बीच शेयर करना ना भूले क्योंकि हम लोग को बहुत मेहनत से खोज कर लिखना होता है। तो जब तक आप लोग सपोर्ट कीजिएगा तभी जाकर हम अच्छा-अच्छा पोस्ट लिख पाएंगे
थैंक यू