घर बैठे Bank of Baroda Net Banking Registration कैसे करें | BoB Net Banking Registration Process कैसे करे ।
इस पोस्ट में क्या है ?
क्या आप अपने बैंक ऑफ बड़ौदा में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट(Bank of Baroda Net Banking Registration) करना चाह रहे हैं और आपके मन में कुछ अलग तरह का क्वेश्चन आ रहे होंगे जैसे कि बैंक ऑफ़ बरोदा में लॉगिन कैसे (BoB Net Banking LogIn kaise Kare) करें बैंक ऑफ़ बरोदा में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे (BoB Net Banking Registration Process) करें इस तरह के सवाल आपके मन में आते होंगे लेकिन आपको इसके बारे में कुछ मालूम है नहीं तो चलिए इसके बारे में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं।
- Get Rs 500 Voucher on Referring | HDFC Demat Account charges | Refer and Earn HDFC Demat Account
- HDFC Refer and Earn Voucher Redeem कैसे करे। HDFC Demat Account Voucher Redeem
Ownership Type | Government of India |
Founder | Sayajirao Gaekwad III |
Headquarters | Alkapuri, Vadodara |
Customer Service | 1800 102 4455 |
Founded | 20 July 1908 |
बैंक ऑफ बड़ौदा में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ( Bank of Baroda Net Banking Registration) करते वक्त कुछ जरूरी इंफॉर्मेशन होना चाहिए।
- Bank of Baroda bank passbook
- Bank of Baroda ATM card
- Bank of Baroda account link Register mobile number
यह सभी इंफॉर्मेशन आपके पास होना जरूरी है तभी आप जाकर बैंक ऑफ बड़ौदा में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Bank of Baroda net banking registration Kaise kare
आज आपको बैंक ऑफ बड़ौदा में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस बहुत ही आसान शब्दों में बताएंगे जिसको आप Blog me कर के बैंक ऑफ बड़ौदा में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं –
Step -1. सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट बैंक ऑफ बड़ौदा डॉट इन पर विजिट करना है।
उसके बाद आपको Retail User वाले लिंक पर क्लिक करना है।
Step -2. जैसे ही आप रिटेल यूजर पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुलता है जिसमें कैप्चा टाइप करना होता है और फिर Validate वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step -3. जैसे ही आप कैप्चा कोड सबमिट करते हैं। तो आपके सामने एक नया पेज खुलता है जिसमें- debit card number expiry date ATM pin साथ में कैप्चा कोड भी टाइप करना है। और फिर आपको Validate वाले बटन पर क्लिक करना है।
Step-4. अब आपको एक ओटीपी वेरीफाई करना है जो आपके register मोबाइल नंबर पर आएगा
जैसे ही आप ओटीपी सबमिट करते हैं तो आपके सामने आपका कुछ पर्सनल डिटेल आएगा।
- यहां पर आपको साइन ऑन पासवर्ड इंटर करना है
- फिर आपको Re Enter Signon Password Type करना है।
- फिर आपको ट्रांजैक्शन पासवर्ड सेट करना है।
- फिर से आपको Re-enter ट्रांजैक्शन पासवर्ड सेट इंटर करना है।
- उसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
इस तरह से आप अपना बैंक ऑफ बड़ौदा में इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कंप्लीट(Bank of Baroda net banking registration Kaise kare) कर लिए हैं। इंटरनेट बैंकिंग सर्विस के लिए हमने पासवर्ड भी सेट कर लिया और हमने जो तीन User ID mention की थी। उनमें से हमें एक मिल गई है।
घर बैठें पायें Truecaller Loan App से | Truecaller Personal Loan App से 5 मिनट में Apply करें
अभी हम उस यूजर id हमने पासवर्ड सेट किया है उसको यूज करके लॉगइन कर सकते हैं लेकिन लॉगइन आप 24 घंटे के बाद ही कर सकते हो। क्योंकि बैंक के सिक्योरिटी के लिए होता है। क्योंकि अगर आपका अकाउंट किसी ने कर लिया धोखे से लॉगिन कर लिया तो आप मुसीबत मे पर जाएंगे।
एक्टिवेशन कंप्लीट हो जाएगा तो आपको कैसा जाएगा एक्टिवेशन का एक massage आ जाएगा । आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते है।
- घर बैठें करें Bank of Baroda Personal Loan Awedan Kaise Karen | Bank of Baroda Personal Loan Details in Hindi
- Bank of Baroda Debit Card Pin Generate online in Hindi | Bank of Baroda Debit Card Activate online in Hindi
- बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोल सकते हैं। Bank of Baroda Saving Account form Download
Faq- BoB Net Banking Registration Process कैसे करे
बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
बैंक ऑफ बड़ौदा में पासबुक एटीएम कार्ड बैंक खाते से पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए।
बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग का लाभ क्या क्या है ?
- बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता का स्टेटमेंट देख सकते हैं।
- बैंक ऑफ बड़ौदा से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर (Bank of Baroda se online Paisa transfer) कर सकते हैं।
- बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड (Bank of Baroda online account statement download) कर सकते हैं
BOB Custumer Care Number
1800 258 44 55
1800 102 44 55
अगर आपको यह Article पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
Posted by Shashi K. Yadav
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Web Portal (www.Skyeduclub.com) | CLICK HERE |