Bharat Pe Kya hai | One QR Code all Payment App
इस पोस्ट में क्या है ?
Bharat Pe Kya hai:- नमस्कार दोस्तों आज के हिंदी ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है। आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानकारी देने वाले हैं कि भारत पर एप्लीकेशन क्या है? और इसका इस्तेमाल हम कैसे करते हैं? और इसमें क्या-क्या सर्विसेस हैं? के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। यदि आप भारत पर के बारे में पूरा जानकारी लेना चाह रहे हैं तो इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े और आप इस ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें हैं। Bharat Pe Kya hai
Also Read
- Rapipay Retailer And Distributor I’d Free Free Free
- Fino Payment Bank CSP कैसे Open करें -Click Here
- Small Business Loan Online Apply 2021 कैसे करें -Click Here
- SBI Zero balance saving account Online Opening -Click Here
Bharat Pe online payment system क्या है? जिसकी मदद से ग्राहक द्वारा दिए गए digital भुगतान को आप अपने transfer to bank account कर पाएंगे। और इसके सबसे बड़ी खास बात यह है कि 100+ से भी ज्यादा UPI App द्वारा पेमेंट जैसे Google Pay Amazon pay,Phone Pe,WhatsApp Pay, Amazon pay, SBI pay, HDFC, ICICI, Bank Axis bank pay, Citibank pay, Punjab National Bank Pay, truecaller pay Paytm UPI, Paytm, Bhim App, Etc लेने की खासियत है
Bharat Pe Kya hai :-यह सुविधा प्रदान करता है। इस ऐप को आप sign up करने के लिए आपको KYC करने की जरूरत नहीं होता है। ना ही इस ऐप के इस्तेमाल के कोई Charge लगता है और यह एप्लीकेशन पूरी तरह से मुफ्त है। Bharat Pe Kya hai
भारत पे क्या है (What is Bharat Pe / Bharat Pe Kya hai)
Bharat Pe Kya hai:- भारत पर एक digital payment system है। जिसमें कस्टमर के द्वारा QR code scan करने के तुरंत बाद पैसा सीधे दुकानदार भाइयों के business account में ट्रांसफर हो जाता है। इसमें किसी भी UPI से भुगतान स्वीकार करने की अनुमति देता है। यह आपके मदद से ग्राहक द्वारा Cashless Payment भी Except कर सकते हैं। और बिना किसी चार्ज कि आप इस ऐप के जरिए जरूरत दुकानदार भाइयों को ₹700000 तक का लोन भी कम ब्याज पर ले सकते हैं। यह Android Platform पर उपलब्ध है। इसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं इसका लिंक हम नीचे दे देते हैं।
How to download Bharat application in Hindi
download Bharat application in Hindi :- भारत में एप्लीकेशन को आप दो तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। 1st Bharat Pe App का ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके डाउनलोड कर ले और दूसरा है गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर सकते हैं। और यह एप्लीकेशन iOS प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। यानी जो लोग एप्पल फोन यूज कर रहे हैं वह भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। Bharat Pe Kya hai
- Link for Android Platform:- Bharat Pe Download for Android
- LInk for iOS Platform:- Bharat Pe for iOS Platform
यह भी जाने –
- Adhar Card से संबंधित जानकारियाँ –Click Here
- PM Kisan Samman Nidhi योजना क्या है – Click Here
- New Adhar Card कैसे बनाए -Click Here
- Adhar Card Download Online –Click Here
How to create account Bharat Pe application ?
create account Bharat Pe application
- भारत में एप्लीकेशन को रजिस्टर करने के लिए आपको कुछ जरूरी Step को Follow करना होगा।
- सबसे पहले आप ऊपर में दिए गए लिंक के थ्रू डाउनलोड कर ले जैसे ही आ पब्लिकेशन पर क्लिक करेंगे तो आपको इस तरह का इंटरफेस खुलेगा।
- अब आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर इंटर करना है जिस नंबर से आप Bharat pay merchant ID बनाना चाह रहे हैं और mobile number type करने के तुरंत बाद ही submit बटन पर क्लिक करें
- अब आपको OTP verification मांगेगा तो आपके register mobile number पर OTP आएगा और टिप्पणी उसमें रजिस्टर कर दें
- अब आपको जिस बैंक में आपका अकाउंट है वह बैंक सेलेक्ट कर ले।
- अब आपका बैंक का पूरा detail automatic Fill हो जाता है। तब आप को Submit कर देना है। Submit करते ही आपका bank account link क हो जाता है।
- अब आपको शॉप का पूरा डिटेल यहां पर फिल कर देना है कि आपका शॉप का name है, business category किया है। और आपका दुकान किस प्रकार का है। यह सब बढ़ने के बाद आपको सबमिट कर देना है।
- अब आपके दुकान का एड्रेस मांगेगा। यह सारा डिटेल आपको भरना है जैसे pin code State City e-shop office house ya flat number address 1 address 2 aur landmark अब आपको submit कर देना है।Bharat Pe Kya hai
अब आपका Bharat pay merchant registration successful हो गया है।
इसे भी पढ़ें :-
- How to Learn Online Saving Account Opening -Click Here
- How to Check Aadhaar seeding Status with NPCI -Click Here
Bharat Pe Benefit:-
- Bharat Pe App मैं कोई भी ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं देना होता है।
- जितना भी कलेक्शन होता है उसको आप डायरेक्टली या इंसटैंटली आप अपने अकाउंट में सेटलमेंट कर सकते हैं उसका कोई भी चार्ज नहीं देना होता है।
- इसमें कोई भी लिमिट नहीं है। आप जितना चाहे उतना पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं।
- Bharat Pe App मैं आप युवा प्लेटफार्म के द्वारा बैलेंस एक्सेप्ट कर सकते हैं।
- Bharat Pe App 24/7 खुला रहता है।
- Bharat Pe App का सिस्टम बहुत ही फास्ट और सिक्योर भी है।
Process of QR-Code-Generator:- क्यूआर कोड जनरेट करने के लिए ग्राहक को सबसे आसान तरीका है जो आपको फ्लोर करना है
- सबसे पहले आप Bharat Pe एप्लीकेशन को खोलना है।
- अब आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना है।
- जनरेट क्यूआर कोड पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका qr-code-generator हो जाएगा।
- अब आप उसको प्रिंटर के द्वारा प्रिंट करके निकाल सकते हैं।
Bharat Pe App क्या क्या फीचर हैं:-
- Bharat Pe Club:- जब आप भारत पर है अकाउंट को अपग्रेड करेंगे तो आपको कुछ बेनिफिट दिए जाएंगे जिसके लिए आपको ₹1000 भारत Pe को Pay करना होगा। जिसमें आपको कुछ बेनिफिट होंगे जैसे जब आप लोन लेंगे तो आपको जीरो परसेंट प्रोसेसिंग फी लगेगा यदि आप अपने अकाउंट में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको ₹10000 तक का कैशबैक मिलेगा जब आप भारत पर सिर्फ कार्ड मशीन लेते हैं तो आपको ₹1000 का अतिरिक्त छूट मिलेगा जवाब कोई भी बिल पेमेंट करते हैं तो आपको 20 परसेंट का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा और आप को Priority Custumer Support के लिए आपको कोई विचार नहीं देना होगा। Bharat Pe Kya hai
- Investment Account / Interest Account:- जब आप इंटरेस्ट अकाउंट का केवाईसी करते हैं तो आपको इस अकाउंट में जितने भी बैलेंस आप डिपाजिट करते हैं। तो आपको 12 परसेंट एनुअल इंटरेस्ट के रूप में दिया जाता है।
- Bharat Swipe :- यह एक एटीएम मशीन कहीं तरह काम करता है। इसको आप मिनी एटीएम मशीन भी बोल सकते हैं। इसमें सभी बैंकों का डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड एक्सेप्ट करता है। इसके द्वारा आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से बैलेंस निकासी कर सकते हैं। जैसे आप एटीएम मशीन में जाकर करते हैं। यह मशीन बहुत कम ही कस्टमर को दिया गया है। यह सभी कस्टमर को दे दिया जाएगा इसके लिए आप लोग को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
Bharat Pe Loan
- Loan:- यह Bharat Pe मर्चेंट को ही दिया जाता है। इसमें आप ₹700000 तक का लोन ले सकते हैं। लेकिन यह कुछ चुनिंदा कस्टमर को ही लोन दे रहा है। और अपनेBharat Pe मर्चेंट आईडी को चेक करते रहें। जिससे आपको पता चल जाए कि आपको कब यह लोन मिलने वाला है ।
- Recharge, Bill Payment:- इस एप्लीकेशन के द्वारा आप किसी भी कंपनी जैसे एयरटेल वोडा आइडिया जिओ के रिचार्ज आप कर सकते हैं। और आप इलेक्ट्रिसिटी बिल वाटर वेल वेंट वेल जितने भी बिल है वह आप इस एप्लीकेशन के द्वारा जमा करते हैं। तो आपको 10 परसेंट का एक्स्ट्रा छोड़ दिया जाएगा।
- Insurance:- जैसे ही आप इंश्योरेंस वाला बटन पर क्लिक करते हैं तो आपको चार प्रकार का इंश्योरेंस करने को मिलेंगे जैसे हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, प्रोडक्ट इनकॉम & Hospicash . यह सभी प्रकार के आप इंश्योरेंस कर सकते हैं।
- Credit Score:- जब आप क्रेडिट स्कोर पर क्लिक करेंगे तो आपका क्रेडिट स्कोर दिखाएगा कि आपका कितना क्रेडिट स्कोर है।
- Khata Book:- यह एक प्रकार का रजिस्टर है जैसे आप दिन में कितना कलेक्शन किए हैं वह इसमें दिखाता है और आप कितना क्रेडिट दिए हैं।
- Run :- इसको आप रिवार्ड पॉइंट भी कह सकते हैं। इसमें एक ट्रांजैक्शन करने पर आपको 1 रन मिलता है। इसका यूज ऑफ रिचार्ज या बिल पेमेंट या आप इस कैटेगरी में जो भी है वह आप खरीद सकते हैं।
Bharat Pe Refer and Earn
- Bharat Pe Refer and Earn :- इसमें आप अपने फ्रेंड को भेज सकते हैं जिसके बदले आपको 500 Run मिलेंगे। जिसमें कि पहला ट्रांजैक्शन करने पर 100 Run, दूसरा ट्रांजैक्शन करने पर 200 Run, तीसरा ट्रांजैक्शन करने पर 200 Run मिलता है।
- Buy fastag:-
Bharat Pe Gold:- इसमें आप सोना खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं।
क्या आप जानते है:-
- PM Jan Dhan Khata कैसे खोलवाए, इसका लाभ और उपयोग है –Click Here
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 Check Online Status –Click Here
- Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का status check कैसे करे –Click Here
- Education Loan online apply 2021 | Education Loan कैसे करे –Click Here
- Flipkart Axis Bank Credit Card Online Apply – Click Here
ध्यान दें :- ऐसे ही Banking,Technology or Sarkari Yojna से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट https://skyeduclub.com/ के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे Website को Fallow करना ना भूलें ।
अगर आपको यह Blog पसंद आया है तो इसे Like or share जरूर करें अपने दोस्तों के बीच में ।
Posted by- Shashi K. Yadav
🔥🔥 Join Our Group For All Information Banking, Financial And Update, Also Follow me For Latest Banking Information &अ All Information🔥🔥 |
|
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Website Telegram Channel | Click Here |
🔥Home | Click Here |
Website Link