Business Loan Kaise Le

Business Loan Kaise Le : हेलो दोस्तों नमस्कार आज किस आर्टिकल में बात करने वाले हैं कि बिजनेस लोन कैसे ले लोन लेने (Business Loan Kaise Le ) के क्या क्या प्रोसेस है बिजनेस लोन लेने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है? बिजनेस लोन लेने के लिए क्या पात्रता रखी गई है? बिजनेस लोन लेने में क्या-क्या योग्यताएं हैं? यह सारी जानकारी दिए जाएंगे। तो आपको या आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ना होगा तभी आप जान पाएंगे बिजनेस लोन के बारे में

Business Loan Apply Kaise Kare | Business Loan Kaise Le

Business Loan Kaise Le दो तरह के होते हैं जिसमें पहला सिक्योर्ड लोन( Business Loan Kaise Le )और दूसरा अनसिक्योर्ड लोन होता है सिक्योर लोग कहते हैं बैंक में किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी या गिरवी रखनी होती है लेकिन अनसिक्योर्ड लोन में बैंक के पास या एनबीएफसी के पास किसी भी प्रकार का गिरवी या सिक्योरिटी कुछ भी नहीं रखना होता है।

Bussines Loan लेने से पहले याद रखें मुख्य बातें  | Rapipay Retailer ID Create फ्री में बने 

आज के दौर में ज्यादातर बैंक एनबीएफसी अनसिक्योर्ड लोन प्रदान करता है जैसे कि Capital Loan, Working Loan, government Schemes Loan, term loan etc.

अगर आप बिजनेस लोन ( Business Loan Kaise Le )के अंदर लोन राशि की बात करें तो आप को बैन किया एनबीएफसी के द्वारा 3000 से लेकर ₹5000000 तक का बिजनेस लोन देता है।

Business Loan Apply –योग्यता शर्तें

  • आप किसी भी बैंक से कोई भी लोन डिफॉल्ट रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
  • आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए।
  • आपके बिजनेस का न्यूनतम टर्नओवर 12 Lakh सालाना होना चाहिए।
  • बिजनेस लोन लेने से पहले आपका बिजनेस 1 वर्ष या ज्यादा वर्षों से चल रहा हो।

Business Loan Apply -दस्तावेज 

  • Applicant’s KYC documents – PAN Card , Passport, Aadhar Card , Driving License, Voter ID Card, Utility Bill (Electricity/Water Bill)
  • Adress Proof – PAN Card , Passport, Aadhar Card , Driving License, Voter ID Card, Utility Bill (Electricity/Water Bill)
  • Income Proof -Bank statement -last 1 year,Unsecured overdraft, business corporation, Any other document by the bank

Business Loan Intrest Rate in Hindi

Business Loan Intrest Rate in Hindi 

  • ब्‍याज दर :- 11.20% – 16.30%

Business Loan Tanure Rate in Hindi

  • Tanure Rate -1 Year to 4 Years

बिजनेस लोन कैसे ले
Business loan Kaise le | Business loan apply kaise karen in Hindi

Business loan Online Form apply :बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा

बिजनेस लोन अप्लाई कैसे करें तो चलिए जानते हैं कि बिजनेस लोन कैसे अप्लाई Business loan Online Form apply करेंगे क्योंकि यहां पर हम आपको है स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं कि बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए क्या-क्या प्रोसेस है।

बिजनेस लोन दो प्रकार से अप्लाई किया जाता है इसमें की पहला है ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन है।

बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

Step -1. बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक किया एनबीएफसी कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

Step -2. जैसे ही बैंक किया एनबीएफसी कंपनी के ऑफिशल वेबसाइट पर आते हैं तो आपको आप लाइनों वाले बटन पर क्लिक करना है।

Step -3. अब आपके सामने एक अलग तरह का होम पर जाता है जिसमें आप का नाम पिता का नाम डेट ऑफ बर्थ पैन कार्ड आधार कार्ड एड्रेस डिटेल इनकम डिटेल जितने भी आपका पर्सनल डिटेल है वह भर दे।

Step -4. अब आपको मांगे गए जितने भी डॉक्यूमेंट थे वह अपलोड कर दें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Step -5. जैसे ही सबमिट पर क्लिक करते हैं तो आपका बिजनेस लोन सक्सेसफुली अप्लाई हो जाता है जिसके कुछ दिनों के बाद बैंक द्वारा वेरिफिकेशन किया जाता है।

Step -6. जैसे ही बैंक द्वारा वेरीफिकेशन होता है तो आपका Approved कर दिया जाता है या फिर आपके बिजनेस लोन को Decline भी कर सकता है।

Step -7. इस तरह से यहां पर आप ने जाना कि बिजनेस लोन कैसे अप्लाई कर सकते हैं और बिजनेस लोन अप्लाई करने के लिए क्या प्रोसेस है।

अब आपको यह पता नहीं है कि बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई -Business loan Online apply Form  करने से पहले क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और क्या-क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है.

Business Loan Apply Kaise Kare | Business Loan Kaise Le

अगर आपको यह Article पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

Posted by Shashi K. Yadav

Follow On YouTube CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥 CLICK HERE
Web Portal (www.Skyeduclub.com) CLICK HERE

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.