Business loan Apply करने से पहले जाने मुख्य बातें
इस पोस्ट में क्या है ?
बिजनेस लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले उनके प्रोसेस के बारे में जान लेना बहुत ही जरूरी होता है तो चलिए आज हम उन्हीं सब को देखते हुए बात करेंगे कि बिजनेस लोन अप्लाई करने से पहले मुख्य बातें क्या सब है यह जानने के लिए आपको यह आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा तभी आप जान पाएंगे कि बिजनेस लोन लेने के लिए क्या-क्या बातें जरूरी है।
- Phone से HDFC Bank Business Loan Kaise le | एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन कैसे ले
- HDFC Business Loan Online | 11% Intrest Rate | Apply Now
- Small Business Loan Online Apply 2022 कैसे करें | मुद्रा लोन क्या है ?
- घर बैठे जाने Types of PNB Loan कैसे ले | Punjab National Bank se loan Kaise len
बिजनेस शुरू करने के लिए पैसा होना जरूरी है आपके पास पैसा नहीं है और आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको दो प्रकार से बिजनेस लोन मिल सकता है पहला है कि आप बैंक के द्वारा लोन ले सकते हैं और दूसरा एनबीएफसी से लोन ले सकते हैं तो चलिए आज जानेंगे दोनों प्रोसेस की बैंक और एनबीएफसी से कैसे लोन मिलता है और लोन लेने के कुछ मुख्य बातें पर ध्यान देते हैं।
Rapipay Retailer ID Create फ्री में बने | PM Mudra Loan Online Apply कैसे करें
व्यवसाई अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन अप्लाई करते हैं। लेकिन बिजनेस लोन दो प्रकार का होता है। पहला सिक्योर और दूसरा अनसिक्योर्ड लोन है। सिक्योर लोन या होता है कि आप बैंक के पास कोई भी सिक्योरिटी के रूप में गिरवी रखना होता है। और दूसरा यह है। कि अन सिक्योर जिसमें बैंक के पास किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं होता है।
KCC Loan online Apply Kaise karen | किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
ज्यादातर एनबीएफसी या बैंक के द्वारा अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन अप्लाई किया जाता है जैसे कि Term Loan, Working capital Loan, Overdraft Loan, Government Yojana on Loan etc.
बिजनेस लोन अप्लाई करने से पहले आपको मुख्य बातें जाने
बिजनेस लोन(Business loan Apply) लेने के लिए आप का क्रेडिट स्कोर बढ़िया होना चाहिए
बिजनेस लोन अप्लाई(Business loan Apply) करने के लिए ब्याज दर Business loan Intrest Rate कितना होना चाहिए
राजस्थान का नाप बिजनेस लोन अप्लाई (Business loan Apply) करने के लिए सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले बिजनेस लोन का इंटरेस्ट रेट के बारे में जानना जरूरी है तो बिजनेस लोन में आपको दो तरह के इंटरेस्ट रेट लगता है-
- साधारण ब्याज: अगर आप लोन लेते हैं तो उसका जो किराया होता है।उसे हम ब्याज दर कहते हैं। तो यहां पर हम बात करने वाले हैं। साधारण ब्याज के बारे में यहां पर आपको केवल मूल राशि पर या मूलधन के ऊपर जो भी अतिरिक्त किराया होता है। जो साधारण ब्याज के फार्मूले के अनुसार निकाला जाता है उसे साधारण ब्याज खाते हैं जैसे।
Simple interest formula/साधारण ब्याज =(मूलधन × दर × समय)100 - चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) – दोस्तों चक्रवर्ती ब्याज साधारण ब्याज की तरह ही होता है लेकिन इसमें कुछ अलग से परिवर्तन किया जाता है जो काफी गहरा होता है इसीलिए ग्राहक के पास जो ब्याज होता है उसे मूलधन में जोर को फिर से निकालने की विधि कोई चक्रवृद्धि ब्याज कहते हैं जो भी चक्रवृद्धि ब्याज का फार्मूला पर आधारित होता है।
बिजनेस लोन लेने से पहले या जाने की ब्याज दर फिक्स है या वेरिएबल है।
- Fixed interest rate on business -फेस इंटरेस्ट रेट का मतलब यह होता है कि आप को जो भी शुरुआत में बताया गया इंटरेस्ट रेट है वह अंत तक चलता रहता है वही इंटरेस्ट रेट होता है।
- Variable interest rate on business loan– दोस्तों वेरिएबल इंटरेस्ट रेट का मतलब यह होता है कि इसमें बदलाव होते रहता है जो एमसीएलआर से जुड़ा हुआ होता है
MCLR ka full form – Margin Cost of Landing Rates
Business loan requirement charges
दोस्तों अगर बिजनेस लोन (Business loan Apply) लिए हैं और उसे समय-समय पर जो है यह जानना बहुत जरूरी होता है कि रीपेमेंट चार्ज फ्री है या नहीं है क्योंकि आप लोग तो समय से चुका रहे हैं और आपको किसी भी तरह का अलग से चार्ज ले लिया जाए तो यह से दिक्कत होता है। अगर आप से प्रीपेमेंट चार्ज करती है तो आपको जीरो से 8 परसेंट तक का लोन रीपेमेंट चार्ज लगता है लेकिन आप वहां पर बिजनेस लोन ले जहां पर रीपेमेंट चार्ज Free बिजनेस लोन मिलता हो।
- Kisan Credit card Online awedan आवेदन कैसे करें?| PM KCC ke liye Apply Kaise kare
- Axis Bank ASAP Account Open online कैसे करें ? एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस
- घर बैठें करें PNB Net Banking Registration कैसे करें | पंजाब नेशनल बैंक में इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें
लोन एग्रीमेंट पर सिग्नेचर
दोस्तों अगर आप लोन एग्रीमेंट पर सेंड कर रहे हैं। तो उसे ध्यान पूर्वक पढ़ना होता है अगर आप से कंपनी किसी प्रकार की चापलूसी या कुछ भी करता है। तो आप उसे जान पाएंगे तभी जाकर आप लोन एग्रीमेंट पर Signature करें नहीं तो आपको इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें। क्योंकि आपसे अलग-अलग प्रकार के चार्जर लेगा। जिससे आपका नुकसान होगा। इसीलिए आप अगर लोन एग्रीमेंट पसंद करते हैं। तो उसके टर्म और कंडीशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
अगर आपको यह Article पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
Posted by Shashi K. Yadav
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Web Portal (www.Skyeduclub.com) | CLICK HERE |
Tag –
business loan in bihar 10 lakh,
business loan in bihar hindi ,
bihar business loan apply online ,
how to take business loan in bihar ,
business loan in bihar interest rate ,
business loan in bihar sbi ,
10 lakh loan for business by bihar government last date ,
bihar govt loan scheme ,