Central Bank of India online account Opening Form 2023
Central Bank of India online account : हेलो दोस्तों नमस्कार आज के इस Blog में बात करने वाले हैं। कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलेंगे? central bank of india account opening का क्या प्रोसेस है? सेंट्रल central bank of india account opening के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ता है? सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता ऑफलाइन और ऑनलाइन कैसे खोला जाता है? यह सारी जानकारी यहां पर आपको नीचे दिया जाएगा। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा तभी आप सारा प्रोसेस जान पाएंगे।
Central Bank of India online account opening form
इस पोस्ट में क्या है ?
Note: दोस्तों एक बात मालूम होना चाहिए कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा नहीं खोला जा सकता है। लेकिन आपको खाता खोलने के लिए ऑनलाइन ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरना होगा। लेकिन आपका पासबुक और चेक बुक के लिए बैंक की जाकर ही प्राप्त कर सकते हैं। जिसका पूरी प्रक्रिया नीचे दिया गया है।
Central bank of India Account opening -Overview
Article Name | Central bank of India Account opening कैसे करे? Central Bank of India Account Opening Form 2023 |
Category | Saving Account |
Process | Online/Offline |
Intrest Rate | 6%-8% Something |
Central Bank of India Account Opening Form | Download |
Official Website | https://www.centralbankofindia.co.in/ |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
दोस्तों चलिए अब आपसे बात करने वाले हैं कि बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलने का क्या प्रक्रिया है पूरी प्रक्रिया जानने के लिए आप नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
Join Our Telegram Group | Click Here |
Direct Link to Download APP | Click Here |
दोस्तों सबसे पहले आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशल वेबसाइट फार्म विजिट करें जैसे कि चित्र में दिया गया है।
जब आप सेंट्रल ऑफ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर आते हैं तो आपको चित्र में दिया गया New User है उस पर Click करना है।
न्यू यूजर पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने कुछ टर्म एंड कंडीशन आता है उसे एक्सेप्ट करना है जैसे कि क्षेत्र में दिया गया उस तरह से ही आप प्रोसेस करने के बाद Agree Buttom पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही आप अगली बटन पर क्लिक करते हैं तो आप को सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर (Central Bank of India online account opening form) आ जाता है जिसमें सारी डिटेल को सही सही भरना है जैसे कि चित्र में दिखाया गया है।
Central Bank of India online account opening form
Central Bank of India online account opening form में अपने और अपने Document के सभी इनफार्मेशन भरनी है
- customer type सेलेक्ट कीजिये | स्टूडेंट या पब्लिक
- Aadhar number टाइप कीजिये |
- Title सेलेक्ट करे |
- Full name टाइप करे |
- Father/spouse name नाम टाइप कीजिये |
- mother’s name भरिये |
- House number भरिये |
- city टाइप करे | जहाँ खाता खुलवाना चाहते है |
- Home brance -नजदीक ब्रांच सेलेक्ट कीजिये |
- Address proof सेलेक्ट करे |
- Gender सेलेक्ट करे |
- marital status सेलेक्ट करे |
- Nationality india सेलेक्ट करे |
- id type सेलेक्ट कीजिये |
- id ishued at टाइप कीजिये |
- id number टाइप करे |
- Date of birth सेलेक्ट करे |
- mobile number टाइप करे
यह सब भागने के बाद Central Bank of India account opening form को सबमिट बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको एक TRN नंबर प्राप्त होगा। जिस को लेकर ब्रांच जाना है। जहां पर मैनेजर को वह किया TRN नंबर देना है। इसके बाद वहां पर आप अपना खाता संख्या, बैंक पासबुक और डेबिट कार्ड आदि प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरह से आपका खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India online account opening form) में खोला गया है यदि इसमें किसी प्रकार की दिक्कत होता है तो आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर (Central Bank of India toll free number) से संपर्क कर सकते हैं।
CBI Account Opening Document |
एडरेस प्रूफ डाक्यूमेंट्स (AddressProof Documents)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- बिजली का बिल (Electricity Bill)
- हाउस टैक्स (House Tax)
- टेलीफोन बिल (Telephone Bill)
- जल बिल (Water Bill)
अन्य डाक्यूमेंट्स (Other Documents)
- आवेदक का मोबाइल नंबर (Customer Mobile Number)
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo Four)
central bank of india balance enquiry by account number
central bank of india balance enquiry by account number = 9555244442
central bank of india saving account interest rate
central bank of india saving account interest rate IS –
Sr.No. | Balance at End of the day | Rate of Interest in % |
---|---|---|
1 | Upto Rs 10 Lakh (Fixed) | 2.90 |
2 | Above Rs 10 Lakh (Linked with Repo Rate) | 2.75 |
central bank of india account opening form download
central bank of india account opening form Link Here
दोस्तों आपने आज जाना है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट ओपनिंग ( central bank of india new account opening ) का प्रोसेस किस तरह से है इसमें किसी भी तरह का दिक्कत या परेशानी है। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के बीच शेयर कर दें।
FAQ – Central Bank of India Account Opening
सेंट्रल बैंक का खाता खोलने के लिए फॉर्म कैसे भरें?
Central Bank of India online account opening form आप ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं या फिर आप ग्राम जाकर Central Bank of India saving account opening offline माध्यम से भर सकते हैं।
अपने मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें ?
अपने मोबाइल से बैंक खाता खोलने के लिए आपके पास एक एंड्रॉयड फोन होना चाहिए इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए जिसमें वीडियोग्राफी कैमरा होना चाहिए जिसकी मदद से आप अपने फोन से Central Bank of India account opening कर सकते हैं।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलने के लिए क्या प्रूफ चाहिए?
Central Bank of India required document इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासवर्ड
- आईडी प्रूफ
- ऐड्रेस प्रूफ
ये सभी document होना चाहिए तभी आप जाकर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवा सकते हैं।
सेंट्रल बैंक में सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना रखना चाहिए?
central bank of india current account minimum balance : सेंट्रल बैंक में सेविंग अकाउंट अलग-अलग प्रकार के हैं जिसमें कि आप मीनिंग ऑफ बैलेंस रखने का भी अलग-अलग प्रोसेस है वह आप सेंट्रल बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट ( Central Bank of India ke official website) पर जाकर चेक कर सकते हैं।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कितना ब्याज देता है ?
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इंटरेस्ट रेट 6% से लेकर 8 % के बीच देता है।
Central Bank of India Account Opening Form 2023
अगर आपको यह Article पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
Posted by Shashi K. Yadav
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Web Portal (www.Skyeduclub.com) | CLICK HERE |