Driving License Bihar 2021Driving License Bihar 2021

Driving License Bihar 2022:-  नमस्कार दोस्तों आज के पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं घर बैठे Driving License Bihar 2021 कैसे बनवा सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाना होता है।  बिना लर्निंग लाइसेंस के ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवा सकते है। तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है अब आप बिना RTO जाए ही ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं।

Driving License Bihar 2021 :-  इसके लिए आपको कोई डॉक्यूमेंट फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने की जरूरत नहीं है।  आप अपने आधार कार्ड की ई-केवाईसी के थ्रू आप अपना लर्नर लाइसेंस घर बैठे बनवा सकते हैं? आप बिना RTO जाए ही लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते है? लर्निंग लाइसेंस बनवाने का कंपलीट PROCESS दिखाने वाला हूं।  कि किस-किस राज्य में शुरू हुई है? 

ये Facilities अभी कुछ इस राज्य में शुरू हुई है।  जैसे कि मध्य प्रदेश बिहार झारखंड तो इस पास में हम आपको यह भी दिखाऊंगा कि आप कैसे चेक करेंगे कि आप किस राज्य में यह फैसिलिटी है या नहीं  । 

Online Apply Driving License Bihar 2022 कैसे करें:-

सबसे पहले आप अपने फोन पीसी लैपटॉप को ऑन करें और ऑन करने के बाद आपको सर्च करना है गूगल क्रोम आपके पीसी में है भी कि नहीं है। 

Driving License Bihar 2021
Driving License Bihar 2021

 अब आप अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र को ऑन करने के बाद उसमें टाइप करना है https://parivahan.gov.in/parivahan/ तो आपके सामने परिवहन सेवा वेबसाइट ओपन हो जाएगी इसका लिंक ऊपर लिखा हुवा हैं।

  • नीचे scroll करेंगे तो एक Option मिलेगा Drivers Learners Licence तो तो आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको एक Tab Open होगा।
Driving License Bihar 2021
Driving License Bihar 2021
  • अब आपको यहां पर स्टेट सिलेक्ट करना है आप बिहार से हैं तो बिहार, झारखंड से आते झारखंड जो भी State से हैं वह सिलेक्ट करें उसके बाद उस पर क्लिक करें अब आपको ऑटोमेटिक एक नया होम पेज खुलेगा।
  • अब यहां पर आपको सभी तरह का ऑप्शन मिलेगा तो यहां पर आपको चूज करना है Apply For Learner Licence इस पर क्लिक करते हैं एक नया पेज खुलेगा। Driving License Bihar 2021
Driving License Bihar 2021
Driving License Bihar 2021
  • यहां पर आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा यहां पर कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

Note:- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कुछ ही या स्टेट में दिया गया है । यह पता करने के लिए आपको यहां पर जिस साला ऑप्शन दिया गया है तो वहां पर एक ऑप्शन नहीं रहता जैसे LL SLOTBOOK यदि यह है। तो उसे स्टेट में अप्लाई नहीं होगा ऑनलाइन जिस स्टेट में है नहीं है वहां पर आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

  • यहां पर आपको पूछेगा कि आप क्या आप डिप्लोमा डिग्री धारी हैं।  रिपेट्रिएट/ रिफ्यूजी या विदेशी हैं या एक्स सर्विसमैन है या फिजिकल है यहां आपको क्लिक करने के बाद जनरल ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है
  • यहां आपको मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करना है। और उसके बाद और टीपी वेरीफाई करने के बाद authenticate with Sarthi पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको एक नया इंटरफेस खुलेगा।
Driving License Bihar 2021
Driving License Bihar 2021
Driving License Bihar 2021
Driving License Bihar 2021
  • अब यहां पर एक आप को बहुत बड़ा इंटरफ़ेस खुलेगा।  जहां पर बहुत बारीकी से आपको फील करना है।  तो हम एक-एक करके आपको बताते हैं।
  • सबसे पहले आपको State सिलेक्ट करना है आप जिसे स्टेट से है। 
  • फिर आपको RTO ऑफिस सेलेक्ट करना है। 
  • अब आपको पिन कोड सेलेक्ट करना है। 
  • अब Name Of Applicant जो एप्लीकेशन भर रहा है।  जिसके नाम से भर रहे हैं उनका नाम फिल अप करना है और उनके फादर का नाम भरना है रिलेशन दरसाना है। 
  • आखिर gender करना है मेल फीमेल
  • अब फिर date of birth और यह दोनों डालना है। 
  • और अब फिर place of birth भरना है। 
  • उसके बाद आपको आपका जन्म कहां हुआ वह स्थान डालना है।
  • किस देश में तो आप इंडिया ही दीजिएगा इंडिया पहले से सिलेक्ट राता है।
  • और आपका क्वालिफिकेशन क्या है ? आप कहां तक पढ़े लिखे हैं। 
  •  ब्लड ग्रुप क्या है फोन नंबर डालना है और ईमेल आईडी आपका क्या है?
  • और आईडेंटिफिकेशन मार्क  कटा फटा कुछ भी जो आपके शरीर के अंदर है वह डाल देना है। 
  • और इमरजेंसी मोबाइल नंबर यहां पर कोई अल्टरनेट मोबाइल नंबर किसी का भी दे सकते हैं। । 
Driving License Bihar 2021
Driving License Bihar 2021
  • और फिर अब यहां पर Address फिल करना है उसके बाद वाला में परमानेंट दोनों को भरना है।
  • अब इस बॉक्स में आपको चूज करना है कि आपको किस किस बैंक के लिए लाइसेंस लेना है जैसे फोर व्हीलर टू व्हीलर ट्रैक्टर जो भी है यहां पर आप सेलेक्ट कर ले। 
  • फिर इसके नीचे आपको पूछेगा कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस कभी कैंसिल या सस्पेंड किया गया है या नहीं तो यहां पर आपको क्या गया है तो टिक लगा दीजिए नहीं क्या-क्या तो वैसे ही छोड़ दीजिए। 
  • यहां पर फिर पूछेगा आप किसी ड्राइ विंग लाइसेंस इन ड्राइविंग स्कूल से ट्रेनिंग लिए हुए हैं या नहीं लिए वह तो ठीक लगा दीजिए नहीं तो ऐसे छोड़ दीजिए। 
Driving License Bihar 2021
Driving License Bihar 2021
  • और आपको जो भी वरना यहां पिक्चर में दिया  है उतना हम लिख नहीं पाए तो चलिए हम आगे सबमिट वाला बटन पर क्लिक करते हैं।

Driving Licence Fees

Sr Fee Description Amount
1. Grant of Learner’s License for each class of vehicle (on paper) Rs 30.00
2. Permanent Driving License on Smart Card Rs 200.00
3. International Driving Permit  (on paper) Rupee 500.00
4. Renewal of Driving License on Smart Card Rs 250.00
5. Driving test for each class of vehicle Rupee 50.00
6. Endorsement of new class of vehicle on Smart Card DL Rs 200.00
7. Renewal of DL on Smart Card after expiry of grace period Rupee 200.00 + penalty @ Rs 50 per year or part thereof

Fees & User Charges

Sl.No. Purpose Amount Rule Section
1. Grant or renewal of trade certificate in respect of each class of vehicle:
  (a) Motorcycle Rupees Five Hundred Only 34(1)
  (b) Invalid Carriage Rupees Five Hundred Only 34(1)
  (c) Others Rupees One Thousand Only 34(1)
2. Duplicate trade certificate:
  (a) Motorcycle Rupees Three Hundred Only 38(1)
  (b) Invalid Carriage Rupees Three Hundred Only 38(1)
  (c) Others Rupees Five Hundred Only 38(1)
3. Appeal under rule 46 Rupees One Thousand Only 46(1)
4. Issue or renewal of certificate of registration and assignment of new registration mark:
  (a) Invalid Carriage Rupees Fifty Only 47(1) 52(1) 54(1) 76(1) and 78(1)
  (b) Motor cycle Rupees Three Hundred Only 47(1) 52(1) 54(1) 76(1) and 78(1)
  (c) Three wheeler/Quadricycle/Light Motor Vehicles:
  i) Non transport; Rupees Six Hundred Only 47(1) 52(1) 54(1) 76(1) and 78(1)
  ii) Transport Rupees One Thousand Only 47(1) 52(1) 54(1) 76(1) and 78(1)
  (d) Medium goods vehicle Rupees One Thousand Only 47(1) 52(1) 54(1) 76(1) and 78(1)
  (e) Medium passenger motor vehicle Rupees One Thousand Only 47(1) 52(1) 54(1) 76(1) and 78(1)
  (f) Heavy goods vehicle Rupees One Thousand and Five Hundred Only 47(1) 52(1) 54(1) 76(1) and 78(1)
  (g) Heavy passenger motor vehicle Rupees One Thousand and Five Hundred Only 47(1) 52(1) 54(1) 76(1) and 78(1)
  (h) Imported motor vehicle Rupees Five Thousand Only 47(1) 52(1) 54(1) 76(1) and 78(1)
  (i) Imported motor cycle Rupees Two Thousand and Five Hundred Only 47(1) 52(1) 54(1) 76(1) and 78(1)
  (j) Any other vehicle not mentioned above Rupees Three Thousand Only 47(1) 52(1) 54(1) 76(1) and 78(1)
  Note 1: Additional fee of Two Hundred Rupees shall be levied if the certificate of registration is a smart card type issued or renewed in Form 23A.
  Note 2: In case of delay in applying for renewal of certificate of registration, an additional fee of Rupees Three Hundred Only for delay of every month or part thereof in respect of motor cycles and Rupees Five Hundred Only for delay of every month or part thereof in respect of other classes of nontransport vehicles shall be levied.
5. Issue of duplicate certificate of registration Half of the fee mentioned against Serial No.4 53(2)
6. Transfer of ownership Half of the fee mentioned against Serial No.4. 55(2)(iii), 55(3), 56(2)(a) and 57(1)(a)
  Note: In case of delay in submission of ‘No Objection Certificate’, an additional fee of Rupees Three Hundred Only for delay of each month or part thereof in case of motor cycles and Rupees Five Hundred Only for each month of delay or part thereof for other vehicles shall be levied.
7. Change of residence Half of the fee mentioned against Serial No.4. 59

Driving License Online Apply in hindi,

Driving License Apply in Bihar,

Driving License Apply in hindi,

Driving License Online Apply in hindi,

Driving License Online Apply kaise kare 2022

Driving License Online Apply Kare

Driving License Online Apply Kare 2022

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.