EAdhar Card Download Online | आधार कार्ड online डाउनलोड कैसे करें 2022। Adhar Card Download 2022
इस पोस्ट में क्या है ?
Adhar Card बनाने मे अलग अलग पहचान पत्र देना होता है। Adhar Card एक ऐसा पहचान पत्र है। जिसमें 12 अंकों का विशेष नंबर दिया जाता है। जिसमें आप से जुड़ी हुई अधिकांश बातें Adhar Card के जरिए मिल सकती हैं। जिसमें आपका नाम पता उम्र जन्मदिनाम बैंक की जानकारी और पैन नंबर की जानकारी के साथ-साथ आपकी उंगलियों की निशानी आपकी फोटो और आंखों की स्कैनिंग भी की जाती है। जिससे आधार कार्ड आपके लिए एक खास पहचान पत्र बन जाता है। आधार कार्ड का इस्तेमाल अलग-अलग तरह की रियासतों के लिए होता है।
आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंक में और वह हर जगह जहां आपको आपका पहचान पत्र देना होता है। वहां आधार कार्ड लगा सकते हैं पहले आपको नाम उम्र और पति के लिए अलग अलग पहचान पत्र देना होता था। लेकिन आधार कार्ड के आने से या एक ही पत्र आपके सभी कार्यों में लगा सकते हैं।
भारत का विशेष आइडेंटी कार्ड है जिसमें सरकार द्वारा आपका नाम ढूंढते आपके बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी साथ ही कोई और आपका जाली आधार नहीं बनवा सकता क्योंकि आधार कार्ड पर आपके और उंगलियों की निशानी होती है। और साथ ही आपको खास नंबर दिया जाता है जो किसी और के पास नहीं होता आधार कार्ड का पंजीकरण कराना एकदम निशुल्क और या केवल एक बार की जाने वाली प्रक्रिया है।
आप भारत में कहीं भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जरूरी नहीं है आप अपने गृह जनपद से ही आवेदन करें। एक बार Adhar Card मिलने के बाद आप द्वारा आवेदन नहीं कर सकते क्योंकि एक व्यक्ति को एक ही बार या कार्ड जारी किया जा सकता है। यह कार्ड जारी कराने के लिए आपके पास मान्यता प्राप्त एड्रेस प्रूफ आईडी प्रूफ लेकर करीबी आधार पंजीकरण केंद्र पर जाना होगा।
EAdhar Card Online Apply के लिए Document
आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको कौन-कौन से कागज की जरूरत हो। आधार कार्ड के लिए पहचान पत्र और एड्रेस को पते की जरूरत होगी आमतौर पर आंखों के लिए वोटर आईडी कार्ड राशन कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस लगा सकते हैं आपके द्वार पर पानी बिजली और टेलीफोन के बिल भी कर सकते हैं यदि आपके पास इनमें से कोई भी कागज नहीं है तो आप अपने सांसद विधायक या ग्राम प्रधान किसी मान्य अधिकारी के द्वारा सत्यापित अपने पते का प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं
EAdhar Card Online Apply बनवाने के लिए आधार कार्ड पंजीकरण केंद्र पर जाएं और अपने फार्म को भरें उसके बाद वहां आपकी फोटो खींची जाएगी और उंगलियों के निशान लिए जाएंगे और आप की पुतलियों की इंप्रेशन भी लिए जाएंगे उसके बाद आपको आधार पंजीकरण केंद्र आपको एक देगा आपको अपने पास सुरक्षित रखनी होगी जब तक आपको आपका आधार कार्ड मिल नहीं जाता और हां अपना मोबाइल नंबर पंजीकरण कराते समय देना ना भूले अब आपको जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
EAdhar Card Online Apply करने के बाद कितना दिन मै बन जाता है ?
आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए कम से कम 60 से 90 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा आपकी दी गई सूचनाओं के आधार पर आप का वेरिफिकेशन किया जाएगा यदि आवेदन सफल होता है तो आपको आपके मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त होगा जो इस बारे में सूचित करेगा उसके बाद आपको आपका आधार कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
👉Pan card Online करे सिर्फ 2 मिनट में जल्दी करें ।
EAdhar Card Download Online / आधार कार्ड online डाउनलोड कैसे करें
👉PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 Check Online Status
Step-1. सबसे पहले गूगल में टाइप करना है https://www.uidai.gov.in उसके बाद Aadhar Card Download Online वाला व्यवसायिक खुलकर आ जाएगा फिर वहां पर आपको एस कॉल करना है नहीं धीरे-धीरे नीचे करें ..
Step-2.अब My Adhar Card वाला section में गेट आधार वाला सेक्शन के नीचे Adhar Card download (Eadhar card download online) दिखेगा वहां पर आपको क्लिक करना है।
Step-3. अब यहां पर आपको तीन Option मिलेगा :-
- •आधार नंबर
•इनरोलमेंट नंबर
•वर्चुअल आईडी
आपको तीनों में डर से डाउनलोड करने के लिए हम आपको बताएंगे लेकिन सबसे पहले आपको हम आधार कार्ड नंबर से डाउनलोड करने के लिए आपको बताएंगे
यहां पर हम आपको Aadhar card number वाला ही option चूज करना है तो आपको Aadhar number type करना है।
Step-5. आधार कार्ड नंबर टाइप करने के बाद आपको कैप्चा वेरीफिकेशन भी करना है उसके बाद आपको OTP वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है और यह OTP रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही आएगा।
Step-6.अब जहां पर OTP इंटर करना है उसके बाद आपको कुछ Questions पूछा जाएगा जो आपको Fill कर देना है चलिए हम आपको वह Questions भी नीचे दे देते हैं जिससे आपको आसानी हो जाएगा
Take a Quick Survey(EAdhar Card Download Online)
Q1. क्या आप UIDAI के वेबसाइट से Reprint Aadhar download online कर सकते हैं?
I. Yes. II. No
Q.2. आपको कितना दिन बाद reprint Aadhar download online मेला आपको इंडियन पोस्ट से मैसेज मिलने के बाद?
I. 5days Working II. 6-10 Days. III. 11-19 Days IV. More Than 1Month V. Not Order
Step-7. उसके बाद अब आप को verify and download पर क्लिक करना है। अब आपको डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड होने के बाद आपको पीडीएफ फोल्डर में जाकर से हो जाता है। उसके बाद आप ओपन कर सकते हैं ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड पूछा जाएगा।
Note:-E Aadhar card download online से तो डाउनलोड कर लिया लेकिन पासवर्ड कैसे मालूम करें चलिए अब आपको हम बताते हैं। Combination of name and date of birth दोनों को मिलाकर पासवर्ड बनाया जाता है हम आपको बताते हैं
Ex-आपका नाम ANISH KUMAR
आपका DATE OF BIRTH-1 JAN 1989 हैं।
तो आप का पासवर्ड हो जाएगा ANIS1989