HDFC credit card online aavedan kaise Kare
इस पोस्ट में क्या है ?
HDFC credit card online aavedan kaise Kare : दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं कि HDFC credit card इंडिगो क्रेडिट कार्ड के बारे में के एचडीएफसी बैंक इंडिगो क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करेंगे ऑनलाइन अप्लाई करने का क्या प्रोसेस है ऑनलाइन आवेदन करने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का इंटरेस्ट रेट क्या है यह सारी जानकारियां आर्टिकल में दिया जाएगा
5Paisa Refer and Earn Hindi | 5paisa पर अकाउंट रजिस्टर कैसे करें- 5paisa Refer and earn today
एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट (HDFC Indigo Credit Card benefit) कार्ड इंडिगो एयरलाइंस के सहयोग से शुरू किया गया है। जिसके तहत आईडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड (HDFC Indigo credit card in Hindi) कोई भी टिकट बुक करते हैं तो उसके बदले में 6x रीवार्ड प्वाइंट दिए जाएंगे।
HDFC Bank UPI Rupay Credit card को BHIM UPI एप्लीकेशन से करे लिंक
HDFC Indigo credit card detail in Hindi
एचडीएफसी इंडिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Indigo credit card detail in Hindi) के उपयोगकर्ता को सबसे पहले प्रायोरिटी चेक इन, सीट का सिलेक्शन, मुफ्त भोजन, दवा का सामान आदि का लाभ प्राप्त किया जा सकता है इसके अलावा एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड यूज (HDFC Indigo credit card ka use)कोई भी शॉपिंग स्टोर पर करने पर अतिरिक्त रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे।
घर बैठें Jio Payment Bank online Account open कैसे करे ? Jio Bank Account Open कैसे खोले ?
Indigo Credit Card benefit and feature
- 6E reward program –
- Exclusive dining privilege– अगर आप बड़े शहरों में ट्रैवलिंग करते हैं तो आप प्रीमियर लिस्ट्रा में भोजन करते हैं तो उसके बदले में अच्छे रीवार्ड प्वाइंट दिए जाते हैं
- Zero lost card liability-अगर आपका आईडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो आप एचडीएफसी के कॉल सेंटर में सूचना देने पर आपके कार्ड से कोई भी फ्रॉड होता है तो आप उसका कोई भी देता नहीं रहेंगे।
- Interest free credit-एचडीएफसी इंडिया क्रेडिट कार्ड का यूज़ 50 दिन तक बिना interest दिए हुए कर सकते हैं।
- Revolving credit card-अगर आपने 60 रिवर पर रिवाल्विंग क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं तो इंडिगो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड मामूली ब्याज लेता है अधिक जानने के लिए सी बैंक ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
- Fuel Sur charge Waiver- अगर आप भारत में किसी भी पेट्रोल पंप पर लेन-देन करते हैं तो आपको एक परसेंट का छूट दिया जाता है जिसके बदले में आपको मैक्सिमम ढाई सौ रुपया कैशबैक के रूप में देता है।
- Welcome Voucher –एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड के द्वारा कारोबारियों को ₹6500 का welcome voucher दिया जाता है। जिसमें की होटल में रुकते हैं तो 30 परसेंट का एक्स्ट्रा छोड़ दिया जाता है और भोजन करते हैं तो न्यूनतम 1500रुपया का छूट दिया जाता है।
- Milestone benefit– अगर पहले 3 महीने में 3 या उससे अधिक का लेनदेन करते हैं तो आपको पंद्रह ₹100 का इंडिगो हवाई टिकट दिया जाता है।
- Smart EMI -अगर आप एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड खर्च करते हैं और उसको EMI में बदलना चाहते हैं तो उसका भी विकल्प दिया जाता है।
- Carless payment –
- Reward point/ cashback redemption or validity
Kisan Credit card Online awedan आवेदन कैसे करें?| PM KCC ke liye Apply Kaise kare
एचडीएफसी बैंक इंडिगो क्रेडिट कार्ड का मुख्य विशेषताएं
- इंडिगो एयरलाइंस पर एप्स इंडिगो क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो ढाई परसेंट का अतिरिक्त पुरस्कार दिया जाता है
- सेक्सी रिवॉर्ड कार्ड पर भोजन किराना और मनोरंजन पर खर्च करते हैं तो दो परसेंट छूट दिया जाता है।
- इंडिगो पिक्चर पार्टनर पर 15 परसेंट तक का रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता।
- एचडीएफसी के द्वारा इंडिगो और इंडिगो के चुनिंदा पार्टनर पाटनर शोभा पर अधिक छोड़ दिया जाता है। उसके बारे में एचडीएफसी बैंक का ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते।
घर बैठे SBI से एटीएम कैसे बनाएं ? | SBI ATM Card Apply Form PDF Download
HDFC Bank 6E Rewards Credit Card- IndiGo HDFC Bank Credit Card Eligibility
HDFC Bank 6E Rewards Credit Card
For Salaried | For Self Employed |
Age: Min 21 years & Max 60 Years | Age: Min 21 years & Max 65 Years |
Monthly Income> Rs 20,000 | Income: ITR > Rs 6 Lakhs per annum |
IndiGo HDFC Bank Credit Card Fee or Charge
- Joining/Renewal Membership Fee – Rs. 700/- + Applicable Taxes
- For More Charge – Click Here
शुल्क का प्रकार | राशि |
---|---|
ज्वाइनिंग फीस | रु. 700 |
वार्षिक शुल्क | रु. 700 |
एड-ऑन कार्ड फीज | 3 एड-ऑन कार्ड तक शून्य |
फाइनेंस चार्जेज | 3.6% प्रति माह | 43.2% प्रति वर्ष |
HDFC Bank Credit Card
Statement balance | HDFC Indigo Credit Card Late charge |
---|---|
less than Rs 100 | Zero |
Rs.100 to Rs.500 | Rupee. 100 |
Rs.501 to Rs.5,000 | Rupee. 500 |
Rs.5,001 to Rs.10,000 | Rupee. 600 |
Rs.10,001 to Rs. 25,000 | Rupee. 800 |
Rupee. 25,000 to Rs. 50,000 | Rupee. 1,100 |
Rupee. over 50,000 | Rupee. 1,300 |
HDFC Indigo Credit Card – Required Document
Proof of Identity | PAN Card, Aadhar Card, Voter ID, Passport, Driving License or any other government approved photo ID |
Address Proof | Aadhar Card, Passport, Utility Bill (not more than 3 months old) or any other Government approved Address Proof |
Proof of Income | Bank statement for last 3 months, salary slips of last 3 months, audited financials for last two years (for self-employed), Form 16, |
Central bank of India Account opening कैसे करे? Central Bank of India Account Opening Form 2023
इंडिगो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
HDFC Indigo credit card detail in Hindi | HDFC credit card online aavedan kaise Kare | इंडिगो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन
Step -1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में या लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है।
Step -2. जैसे क्रोम ब्राउजर ओपन करते हैं तो आपको टाइप करना है कि(Indigo HDFC bank in credit card online apply kaise karen) एचडीएफसी बैंक इंडिगो क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।
Step -3. जैसे ही सर्च बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने गूगल का सर्च रिचार्ज आता है जिसमें आपको लिखा होगा 6E-Indigo HDFC Bank credit card उस पर क्लिक करना है।
Step -4. जैसे ही नया पेज ओपन होता है तो वहां पर आ एचडीएफसी बैंक इंडिगो क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया गया होता है।
Step -5. अब आपको फेसबुक कॉल करके नीचे देखना है कि Hdfc Credit Card apply online कहां पर लिखा है उस पर क्लिक करना है।
Step -6. जैसे अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करते हैं तो आपको Hdfc Credit Card Form भरने के ऑप्शन आते हैं एक डायरेक्ट मोबाइल नंबर और कैप्चा फिल करके और टर्म एंड कंडीशन कोटिक करके कंटिन्यू बटन क्लिक कर सकते हैं।
और दूसरा अगर आप एचडीएफसी बैंक के कस्टमर हैं तो उस पर क्लिक करें उसमें कस्टमर आईडी और मोबाइल नंबर कैप्चा इंटर करने के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक कर दें।
Step -7. जैसे ही कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाता है जिसको वेरीफाई करना है।
Step -8. अब आपके सामने आपके पर्सनल डिटेल भरने के लिए फॉर्म आता है जिसको सही-सही फिल अप करना है जिसमें आपको –Naam date of birth PAN number email id general mobile number current residential address मरने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।
Step -9. अब आपके सामने check credit card eligibility वाला ऑप्शन आता है जिसमें employment type सिलेक्ट करना है। जिसके बाद सो एलिजिबिलिटी कार्ड पर क्लिक करना है।
Step -10. अब आपके सामने एचडीएफसी बैंक के द्वारा जो भी कार्ड के लिए एलिजिबल है आप वह कार्ड आपके सामने दिखाई देगा जिस पर Apply Now वाले बटन पर क्लिक करके अप्लाई कर देना है।
Step -11.अब आपको employment detail भरना है। जिसमें आपको करंट एड्रेस और एड्रेस भरना है। जिससे आपके बताए गए एड्रेस पर वेरीफिकेशन किया जाएगा। जिसके बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
अब आप आते हैं कार्ड सेटअप वाले ऑप्शन पर जिसमें आपको चूज करना है। जिसके बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
इस तरह से आप एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई(HDFC Indigo credit card online apply kaise karen) कर सकते हैं यदि इसमें किसी प्रकार की दिक्कत होता है तो आप हमें टेलीग्राम के माध्यम से कांटेक्ट कर सकते हैं –
HDFC credit card online aavedan kaise Kare
अगर आपको यह Article पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
Posted by Shashi K. Yadav
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Web Portal (www.Skyeduclub.com) | CLICK HERE |
FAQ on HDFC credit card online aavedan kaise Kare