Axis Bank Se Personal Loan Kaise Le

Axis Bank Se Personal Loan Kaise Le  :हेलो दोस्तो नमस्कार आज बात करने वाले की एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन कैसे लेंगे पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या प्रोसेस है एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन लेने में क्या डॉक्यूमेंट लगता है एक्सिस बैंक से लोन लेने में क्या बेनिफिट है एक्सिस बैंक से लोन लेने मैं क्या एलिजिबिलिटी है एक्सिस बैंक से लोन लेने हैं मैं कितना इंटरेस्ट रेट लगता है यह सारी जानकारी आज के इस ब्लॉग में दिए जाएंगे।

Axis Bank Personal Loan in hindi

Short : Axis Bank Se Personal Loan Kaise Le . एक्सिस बैंक भारत के एक प्रमुख बैंकों में से है एक्सिस बैंक एक प्रकार का निजी बैंक है जो अपने ग्राहकों को बहुत से सुविधा प्रदान करता है जैसे अकाउंट ओपनिंग, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि सेवाएं प्रदान करता है ।

Post Name Axis Bank Se Personal Loan Kaise Le
Category  Loan
Loan Amount 5K -50L
Intrest Rate 12%-21%
Processing Charge
Credit score 750+
Apply Mode Online/Offline
official Website

Axis Bank Personal Loan Eligibility

Axis बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए पात्र हो ना जरूरी है जो हम नीचे बताएं हैं

  • आप पैसे से वेतन भोगी होना चाहिए।
  • आप पैसे से bussiness करते हो।
  • आप एक सार्वजनिक औरा सार्वजनिक कंपनियों के कर्मचारी के रूप में काम करते हो।
  • आपकी उम्र 30 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • आपकी न्यूनतम मासिक आय 15000 से अधिक होना चाहिए।
  • आप एक भारतीय नागरिक हो।

Whose Axis Bank Personal Loan Apply

  • आप एक भारतीय नागरिक हो।
  • आपकी उम्र 1 वर्ष से 60 वर्ष से कम होना चाहिए।
  • आपकी न्यूनतम आय 15000 होना चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।

Repayment Tenure

एक्सिस बैंक के द्वारा जो भी बैलेंस दिया जाता है उसे Repayment के लिए 12 से 60 महीना का समय दिया जाता है जिससे कस्टमर आसानी से बैंक को पैसा रिकवरी कर सके।

Axis Bank Personal Loan Age limit

Axis Bank Personal Loan Amount

Axis Bank Personal Loan Amount  15K – 115K

एक्सिस बैंक के द्वारा अपने कस्टमर को एक्सिस बैंक पर्सनल लोन अमाउंट 50k से लेकर ₹15L तक देता है। जिस 12 से 60 महीने के अंदर रिटर्न करना होता है।

Axis Bank Personal Loan Credit Score

Axis Bank Personal Loan Credit Score 750+

Axis Bank Personal Loan Intrest Rate

Axis Bank Personal Loan Intrest Rate 10.49% – 24%

Axis Bank Personal Loan Intrest Rate : एक्सिस बैंक अपने कस्टमर को बहुत Low इंटरेस्ट रेट पर लोन ऑफर करता है जो कि 10.49 % से लेकर 24% सालाना ब्याज दर के ऊपर एक्सिस बैंक पर्सनल लोन देता है।

Axis Bank Personal Loan Document

Identity Proof

  • Aadhar Card,
  • Passport,
  • Voter’s ID Card,
  • Driving Licence

Address Proof

  • Aadhar Card,
  • PAN Card,
  • Passport,
  • Voter’s ID Card,
  • Driving Licence

Income Proof

  • Salary Slips,
  • Bank Statements,
  • Form 16

Other Documents

  • Filled Loan Application Form,
  • Passport-size Photographs,
  • Signed Loan Agreement,
  • ECS Form or Standing Instructions Request

Axis Bank Personal Loan Emi Check Kaise Kare

Axis Bank Personal Loan Emi Formulea E = R x P x    (1+R)n

((1+R)n-1)

Axis Bank Personal Loan Charge

Loan Amount

Rs 50,000 to Rs 15 lakh

Repayment Tenure

12 months to 60 months

Interest Rates

 10.49% to 24% per annum

Prepayment Charges

  • 5% =  12 months
  • 4% =13 to 24 months
  • 3% =25 to 36 months
  • 2% = 36 months
More Info

Axis Bank Personal Loan Apply Form Download

Axis Bank Personal Loan Apply Form Download = Link here

How Can I Apply Axis Bank Se Personal Loan Kaise Le

ऊपर बताए गए सभी बातों को ध्यान में से देख लिए हैं तो आपको एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन अप्लाई कैसे (Axis Bank Se Personal Loan Kaise Le) करेंगे इसके बारे में हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएं हैं जिसे ध्यान से पढ़े और फिर कर सकते हैं।

Step -1. सबसे पहले आप एक्सिस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है अपने एंड्रॉयड फोन या कंप्यूटर में।

Step -2. अब आपको पर्सनल लोन वाले सेक्शन पर क्लिक करना है जो कि चित्र में दिया गया है।

एक्सिस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट

Step -3. जैसे ही पर्सनल लोन वाले सेक्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने पूछे ऑप्शन आते हैं जैसे कि चित्र में दिया गया है उसको सेलेक्ट कर लेना है।

Axis Bank Personal Loan Apply

Step -4. जैसे ही पर्सनल लोन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया इंटरफेस आता है इसमें आपको तो ऑप्शन रहता है I am an editing customer और आप एक्सिस बैंक के कस्टमर है तो यह वाला ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है। I am not an exit Axis Bank customer इसमें अगर आपको एक्स एक्सिस बैंक के कस्टमर नहीं है तो यह सेलेक्ट कर ले।

Axis Bank Personal Loan Apply Form

Step -5. जैसे ही कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो आपके सामने फॉर्म सामने आता है

Step -6. जिसको आप एक्सिस बैंक पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म (Axis Bank Personal Loan Application Form ) भरना होगा। जिसमें आपको सही सही डिटेल भरना है।

Step -7. जैसे ही Form भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं तो आप को एक सक्सेसफुली का मैसेज आता है जिसमें एक्सिस बैंक पर्सनल लोन एप्लीकेशन नंबर रहता है जिससे आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म (Axis Bank Personal Loan Application Form Track ) को ट्रैक कर सकते हैं।

Axis Bank Personal Loan Closure Form Download

Axis Bank Personal Loan Closure Form Download = Click Here

Axis Bank Account Opening Form 2022

अगर आपको यह Article पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

Posted by Shashi K. Yadav

Follow On YouTube CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥 CLICK HERE
Web Portal (www.Skyeduclub.com) CLICK HERE

FAQ

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.