Paytm First Card Full Detail in Hindi
Hello दोस्तों नमस्कार आपका हार्दिक अभिनंदन है हमारे इस ब्लॉग में कि आप को कैसे Paytm First Card Full Detail को आप अपग्रेड कर सकते हैं। अब आपको पेटीएम के द्वारा एक क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है। जिसके ऊपर आपको अत्यधिक मात्रा में कैशबैक का आनंद ले सकते हैं। और जितना चाहे आप उतना खर्च भी कर सकते हैं। यह Paytm First Card Full Detail आपको सिटी बैंक के द्वारा प्राप्त होगा। Paytm First Card Full Detail से ईमेल द्वारा आपको भेज दिया जाएगा। यह क्रेडिट कार्ड आपको अधिक से अधिक फायदेमंद होगा यदि आप इसको आप ग्रेड कर लेते हैं। तो इसके बारे में आपको विस्तृत जानकारी हम आपको इसके नीचे देने वाले हैं।
Also Read
- Rapipay Retailer And Distributor I’d Free Free Free
- Fino Payment Bank CSP कैसे Open करें -Click Here
- Small Business Loan Online Apply 2021 कैसे करें -Click Here
- SBI Zero balance saving account Online Opening -Click Here
Paytm First Card Online Apply
- सबसे पहले आप पेटीएम एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले
- अब आपको पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको ऑल सर्विस में जाना है और वहां पर पाला ही नंबर पर पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपको यहां पर कुछ प्लान दिखेगा उसको सेलेक्ट करना है।
- अब आपको वहां पर बैलेंस कटवाना है जॉइनिंग थी जिसको कहते हैं वह कटवाने के बाद आप का वेरिफिकेशन होगा।
Also Read…
- Axis Bank EASY Access Online Open Savings Account -Click Here
- Types of Bank Accounts Loan Product Details & Benefits of Kotak Bank- Click Here
- Axis ASAP Instant Savings Account Online – Click Here
- Online Bank Account Opening with Zero Balance In HDFC Bank– Click Here
Charge of Paytm First Card Full Detail
यह कार्ड आप एक्टिवेट कर आते हैं तो आपको ₹500 प्लस जीएसटी के साथ इसका भी देना होगा। जैसे ही यह कार्ड आप एक्टिवेट करवाते हैं तो आपको 90 दिनों के अंदर ₹499 प्लस जीएसटी का जोइनिंग शुल्क लगाया जाएगा यदि आप इसका यूज नहीं भी करते हैं तो फिर भी आपको इसका शुल्क देना अनिवार्य है।
वर्ष के अंत में 499 प्लस जीएसटी का शुल्क लिया जाता है। यदि आप सदस्यता वर्ष में अपने सिटीबैंक पेटीएम फर्स्ट कार्ड पर ₹100000 से अधिक का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको वार्षिक Fee माफ कर दिया जाएगा।
1 अप्रैल 2021 से पहले यदि आप इस कार्ड को जारी किए हैं तू आपको ₹50000 का ही ट्रांजैक्शन पर वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाएगा। हालांकि 1 अप्रैल 2022 से यदि आप इसलिए ₹100000 या उससे अधिक का ट्रांजैक्शन किए हैं तो आपका वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाता है।
Note:- Paytm First Card Full Detail को पिछले वर्ष की तुलना में ₹100000 खर्च करने की आवश्यकता है तभी आपका शुल्क माफ कर दिया जाएगा।
मौजूदा ग्राहकों के लिए ₹100000 की सीमा एक अप्रैल 2022 से लागू होना अनिवार्य कर दिया गया है।
घर बैठे Paytm Bank Zero Balance Saving Account Opening Online कैसे करे।
Cashback
- अन्य सभी खर्चों पर अन्यथा अभी ट्रांजैक्शन पर आपको एक परसेंट का कैशबैक दिया जाता था।
- हालांकि अभी आपको फ्यूल और वॉलेट में बैलेंस ऐड करने पर आपको कैशबैक नहीं मिलेगा पहले आपको वॉलेट में बैलेंस ऐड करने पर भी कैशबैक दिया जा रहा था।
- यदि आप पेटीएम मॉल पर कोई भी सामान खरीदते हैं तो आपको 5 percent का कैशबैक मिलेगा।
- Flight Booking पर आपको 2% का कैशबैक मिलेगा।
- PAYTM APP or Paytm Website पर आप खर्च करते हैं तो आपको 3% कैशबैक के रूप में मिलेगा।
- ₹50 से कम के लेन-देन पर आपको कैशबैक नहीं दिया जाएगा।
- ज्यादा जानकारी लेने के लिए आपको सिटीबैंक के वेबसाइट पर आप देख सकते हैं।