घर बैठें खोलें Post Office Zero Balance Account Opening Online कैसे करे।
Post Office Zero Balance Account Online Apply in Hindi:- दोस्तों नमस्कार आज किस ब्लॉक में बात करने वाले हैं कि पोस्ट ऑफिस जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोलें? जीरो बैलेंस खाता को ही जन धन योजना अकाउंट भी कहा जाता है।अभी के समय में सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक दोनों खोल रहे हैं जैसे कि SBI zero balance account open online, PNB zero balance account open online, Canara Bank zero balance account open online, jio payment Bank zero balance account open online, Kotak Mahindra zero balance saving account open online etc.
HDFC Refer and Earn Voucher Redeem कैसे करे। HDFC Demat Account Voucher Redeem
इसमें से किसी भी बैंक के जीरो बैलेंस अकाउंट की जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप जान सकते हैं। वैसे तो आज बात करने वाले हैं कि आईपीपीबी जीरो बैलेंस अकाउंट फीचर क्या सब है ? लाभ क्या है टर्म एंड कंडीशन क्या है (Post office zero balance saving account open online kaise karen) कैसे करें। यह सारी जानकारी आज के इस ब्लॉग में देने वाले हैं।
Post Office Zero Balance Account Online Apply in Hindi
Post Office Zero Balance Account Online Apply in Hindi :- पोस्ट ऑफिस जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आपको दो तरीका है ऑनलाइन ऑफलाइन है। पोस्ट ऑफिस में जो ऑफलाइन खाता खोलते(post office account opening online) हैं उसे बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट कहा जाता है। और जो खाता ऑनलाइन (Post Office Zero Balance Account Online Apply in Hindi) माध्यम से खोला जाता है उसे पोस्ट ऑफिस डिजिटल सेविंग अकाउंट कहा जाता है।
HDFC Refer and Earn Voucher Redeem कैसे करे। HDFC Demat Account Voucher Redeem
india post payment bank account opening online :- वैसे तो आज के इस ब्लॉग में बात करेंगे कि ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोलें। ( इसके बारे में और पोस्ट ऑफिस जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन ऑनलाइन प्रोसेस क्या है। इससे जानकारी बताएंगे तो चलिए बात करते हैं –
Post office zero balance account apply online in Hindi
Step -1. पोस्ट ऑफिस में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। या फिर प्ले स्टोर से आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
Step -2. आईपीपीबी एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कर ले और ओपन करते वक्त कुछ परमिशन मांगेंगे जिसे आपको Allow कर देना है।
Step -3. जैसे ही आईपीपीबी एप्लीकेशन ओपन होता है। तो आपको open your account now पर क्लिक करना है। जैसे ही आप के लिए करते हैं तो post office zero balance account opening form open ओपन होता है
Step -4. अब आपको मांगा गया डिटेल को भरना है। जैसे कि मोबाइल नंबर पैन कार्ड नंबर मरने के बाद आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।
Step -5. जैसे ही क्लिक करते हैं तो आपको एक ओटीपी आएगा जिसको सबमिट कर देना है।
फिर आपको एक नया ओम तेज ओपन हुआ जिसमें आधार कार्ड नंबर भरने के लिए कहा जाएगा। साथ कुछ टर्म एंड कंडीशन के बॉक्स है जिस पर आप को ठीक कर देना है। फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
Step -6. जैसी आप सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं। तो आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिससे आपको सबमिट कर देना है।
Step -7. आधार वेरीफाई करते हैं आपको कुछ पर्सनल इंफॉर्मेशन मांगेंगे। जैसे कि- PAN card, address detail, additional information and account information भरना है। जिसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- पर्सनल इंफॉर्मेशन में आपकी मां का मैडेन नेम टाइप करना है।
- यदि आप विवाहित हैं तो पति और पत्नी का नाम एंटर करें।
- अपने माता-पिता का नाम एंटर करें।
सभी डिटेल भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको form60 भरना है।
- अब आपको अपना वर्तमान पता और स्थाई पता भरना है।
Step -8. फिर आपको नॉमिनी डिटेल पर क्लिक करना है। जिसमें आप जिसको भी नॉमिनी बनाना चाह रहे हैं। उसका डिटेल भरकर सबमिट कर दें।
Step -9. अब आपको कुछ महत्वपूर्ण डिटेल भरना है। जैसे कि – Nationality, Marital status Detail, Income, and Education.
अब आप Political Exposed Person है तो Yes करें या फिर No पर क्लिक कर दें।
Step -10. अब आपको अकाउंट इनफार्मेशन सबमिट करना है। जिसमें कि आपको Bank Statement चाहिए तो यस पर क्लिक करें नहीं तो छोड़ दें।
Step -11. यदि आप सरकारी योजना का लाभ लेना चाह रहे हैं। तो आप DBT Mapping वाले ऑप्शन में एक के दो नंबर पर टिक लगाएं।
Step -12. अब आपको कुछ महत्वपूर्ण ऑप्शन है जिसे ठीक करना है। जैसे कि – mobile banking SMS banking और missed call banking पर tick लगा दे। फिर कंफर्म बटन पर क्लिक कर दें।
Step -13. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे वेरीफाई करके सबमिट कर दें।
चलिए आज देश ब्लॉक में आपने बहुत कुछ सीखा जैसे कि पोस्ट ऑफिस में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करते हैं। इसके बारे में यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई भी गलती नजर आती है। तो आपको कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। जिससे हम अपने पोस्ट में सुधार लाएं।
Get Rs 500 Voucher on Referring | HDFC Demat Account charges | Refer and Earn HDFC Demat Account
IPPB Zero Balance Account Login Process
post office account opening online :- इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट (post office account opening online) लॉगइन करने के लिए आपको कुछ पॉइंट को ध्यान में रखना है जैसे कि –
सबसे पहले आप आईपीपीबी का मोबाइल एप्लीकेशन ओपन करें।
खुलते ही आपको अकाउंट नंबर कस्टमर आईडी डेट ऑफ बर्थ मोबाइल नंबर एंटर करें और फिर आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक कर देना है।
अब आपको अपना MPIN SET करना है। MPIN सेट करते ही आपको Save Pin पर क्लिक कर देना है।
HDFC Refer and Earn Voucher Redeem कैसे करे। HDFC Demat Account Voucher Redeem
पोस्ट ऑफिस में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना है जैसे कि अच्छा इंटरनेट एक स्मार्टफोन या लैपटॉप होना जरूरी है
How to Register SBI Net Banking Saral in Hindi/English
ध्यान दें :- :- ऐसे ही Banking,Technology or Sarkari Yojna से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट https://skyeduclub.com/ के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Shashi K. Yadav
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information |
|
Facebook Page | Click Here |
Fino Payment Bank CSP ले सिर्फ 999 | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Rapipay WhatsApp Groups | |
Click Here | |
Amazon Pay ICICI Credit Card Apply | Click Here |