SBI Net Banking Reset Password कैसे करें | How To Reset SBI Internet Banking Password
SBI Net Banking Reset Password :-हेलो दोस्तों नमस्कार आज के इस ब्लॉक में हम बात करने वाले हैं कि SBI Net Banking Password को कैसे आप रिसेट कर सकते हैं। एसबीआई बैंक का पासवर्ड क्या है,स्टेट बैंक का पासवर्ड क्या है,यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाएं,SBI Net Banking Reset Password कैसे बनाये,Yono एसबीआई पासवर्ड इत्यादि । ऐसे एसबीआई नेट बैंकिंग का पासवर्ड को रिसेट करेंगे यह सारी जानकारी आज के इस ब्लॉग में हम देने वाले हैं तो आप हमारे इस ब्लॉग में बने रहें……How to Register SBI Net Banking Saral in Hindi/English
वैसे तो SBI Net Banking Reset Password का उपयोग खासतौर पर नेट बैंकिंग उपयोग करता के लिए जरूरी है । SBI net banking से आप अपने bank account से bank account में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। net banking के द्वारा आप बहुत सारे वर्क कर सकते हैं जैसे new ATM card बनवा सकते हैं, new cheque book order कर सकते हैं, अपना बैंक अकाउंट को दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं ऑनलाइन,How to open online SBI Zero Balance A/c.
How to reset SBI net banking profile password
भारतीय स्टेट बैंक :- भारतीय स्टेट बैंक का इंटरनेट बैंकिंग यूज करना बहुत ही आसान है। जब आप एसबीआई नेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो आपको दो पासवर्ड बनाना होता है पहला लॉगिन पासवर्ड होता है और दूसरा ट्रांजैक्शन पासवर्ड बनाना होता है। जिससे आप इंटरनेट बैंकिंग का पूरी तरह से लाभ उठा सकते हैं। जबकि आप प्रोफाइल पासवर्ड से अपने बैंक अकाउंट से पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते ऑनलाइन है। बताते हैं कि भारतीय स्टेट बैंक का इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड कैसे रिसेट कर सकते हैं तो इस पोस्ट में आप बने रहे हैं।
SBI Net Banking Profile Password को Reset कैसे करें
- सबसे पहले आप अपने फोन लैपटॉप पीसी किसी एक में क्रोम ब्राउज़र मैं ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें या अपने फोन में yono.sbi एप्लीकेशन को डाउनलोड करें फिर आप ओपन करें
- अब आप अपने यूजर प्रोफाइल में My account and my profile tab को ओपन करें और प्रोफाइल टैब को चुने।
- अब आप My profile tab पर क्लिक करें
- क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक नया वेबपेज खुलेगा जिसमें कि कुछ प्रश्न पूछा जाएगा जिसका उत्तर आपको देना है।
- अब आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही आपको new profile password दर्ज करना होगा जो आप बनाना चाह रहे हैं।
- अब आप एक new profile password set करना है जिसमें कि आपको पासवर्ड सेट करते समय एक बड़ा अक्षर डालना है एक छोटा सा डालना है एक संख्या डालना है और एक विशेष प्रकार का चिन्ह को मिलाकर पासवर्ड बनवाना है।
- अब फिर एक बार कुछ प्रश्न सिलेक्ट करना है और उसका उत्तर भी देना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर।
- अब आपका SBI Net Banking Reset Password पूरी तरह से बदल चुका है
Note :- SBI Net Banking Reset Password एसबीआई बैंक के द्वारा एक नया फीचर दिया गया है जिसमें बताया गया है कि आप अपने इंटरनेट बैंकिंग को ब्लॉक और उन लोग दोनों कर सकते हैं जिससे आपकी इंटरनेट बैंकिंग को कोई हैक नहीं कर सके या किसी कारणवश कोई आपका पासवर्ड जान गया है तो उसे एक्सेस ना कर पाए । SBI Net Banking Password Forgot / Reset Kaise Kare? How To Reset SBI Internet Banking Password