SBI Account opening form kaise bharen | SBI Account Opening PDF Form कैसे भरें
इस पोस्ट में क्या है ?
SBI Account Opening PDF Form : एसबीआई बैंक का खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरें। Sbi Account opening form kaise bharen तो दोस्तों एसबीआई बैंक का अकाउंट ओपन करने के लिए एसबीआई ब्रांच पर जाकर एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म (SBI Account Opening PDF Form)लेना है जिसमें मांगे गए जानकारियां को सही-सही भरना है जिसमें की आपको ब्रांच नेम डालना है ब्रांच कोड डालना है अपना नाम डालना है फादर नाम डालना है डेट ऑफ बर्थ डालना है एड्रेस प्रूफ में एड्रेस डालना है यह सारी जानकारियां को भरने के बाद आप एसबीआई ब्रांच पर जाकर जमा कर देंगे।
PNB ATM Card Form PDF Download | पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड
|
SBI Account Opening PDF Form
SBI Account Opening PDF Form : तो दोस्तों यह सारी जानकारियां आपको इस Blog में पूर्ण रूप से दिए जाएंगे तो आप इस ब्लॉक को पूरा पढ़ेंगे तभी आप जान पाएंगे कि कैसे एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को भर सकते हैं भरने का क्या प्रक्रिया है और साथ ही साथ यह भी जानकारी दिए जाएंगे कि आप अकाउंट ओपनिंग फॉर्म जमा करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज की जरूरत होता है तभी जाकर आप एसबीआई बैंक के अकाउंट ओपनिंग फॉर्म जमा कर पाएंगे तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म के साथ कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है
बैंक ऑफ इंडिया का पिन जनरेट कैसे करें – Bank of India ka ATM pin generate kaise karen
SBI bank account opening document
- Mobile number
- Email ID
- Photo
- Adress Proof
- Identity Proof
यह सारे दस्तावेज होने के बाद आप एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को जमा कर पाएंगे।
घर बैठे Paytm Bank Zero Balance Saving Account Opening Online कैसे करे।
SBI account opening form PDF download
दोस्तों ऊपर आपको एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म पीडीएफ दिया गया है उसे डाउनलोड करके उसमें मांगे गए सभी जानकारियां जो नीचे हम बताने जा रहे हैं यह सारी जानकारियां को सही-सही भरना है उसके बाद आप इस फॉर्म को ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट के साथ ब्रांच पर जाकर जमा करना है और कुछ केवाईसी डॉक्युमेंट्स करवाना है।
SBI Credit Card Status Check Kaise | एसबीआई क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करें |
एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म फिल अप
SBI account opening form fillup
तो चलिए शुरू करते हैं कि एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म कैसे भरें भरने का क्या प्रक्रिया है इसमें क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगा है यह सारी जानकारियां नीचे स्टेप बाय स्टेप दिए जाएंगे।
सबसे पहले आपको एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म में डेट डालना है
ब्रांच नेम और ब्रांच कोड डालना है।
यहां पर अगर आपका पहले से अकाउंट ओपनिंग है तो कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर डाल सकते हैं नहीं है तो वहां पर application type mein new wala option select karna hai
जैसे नया वाला ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो यहां पर नीचे आपको मांगा जाएगा कि अकाउंट टाइप कैसा है नॉर्मल रखना चाहते हैं या स्मॉल या माइनर तो उसे ठीक करना है।
अगर आपके पास पहले से सी केवाईसी नंबर है तो वह अपडेट कर दे नहीं तो उसे छोड़ दें।
अब आप कोई नीचे आना है जिसमें आपको पर्सनल डिटेल भरना है जिसमें की आपको अपना नाम डालना है जो आपके एड्रेस या आईडी प्रूफ पर है उसके बाद मिडिल नाम डालना है और अंत में लास्ट नाम डालना है।
यहां पर आपको डेट ऑफ बर्थ डालना है साथ ही साथ लिंग सेलेक्ट करना है कि आप मेल है या फीमेल है
अब आपको नीचे माता या पिता में से किसी एक का नाम सबमिट करना है वैसे तो आपका पैन कार्ड पर पिताजी का नाम है वह अपडेट करें।
Guardian name अपडेट करें जिसमें आपके पिताजी का ही नाम आएगा।
अगर आप माइनर अकाउंट ओपनिंग करते हैं तो यहां पर रिलेशन डालना है गार्डन के साथ
9 नंबर में आपको नेशनलिटी सेलेक्ट करना है कि आप इंडियन है या फिर अदर कंट्री के हैं।
यह सारी जानकारी भरने के बाद आपको नीचे occupation type select करना है जिसमें ढेर सारे ऑप्शन है इसमें आपको जो सही लगता है ।
अब आप नीचे आएंगे तो यहां पर आप अपना ऑर्गेनाइजेशन बिजनेस नेम एनुअल इनकम इत्यादि जानकारी भरना है।
नीचे दिए गए सारी जानकारियां आपको लगभग मालूम ही है वह आप सेलेक्ट कर सकते हैं साथ ही साथ एजुकेशन क्वालीफिकेशन रिलिजन कास्ट कैटेगरी इत्यादि को ठीक लगाते हुए।
अब आपके यहां पर पैन कार्ड नंबर में पैन कार्ड नंबर डालना है या फिर फॉर्म 60 भरना है।
नीचे आएंगे तो आप कांटेक्ट डिटेल भरना है जिसमें आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालना है।
अब आप कैटिगरी सी में आएंगे तो यहां पर आपको proof of Identity ya adress proof select करके भरना है जिसमें आपको जो डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करेंगे वह डॉक्यूमेंट नंबर और मांगेंगे सभी जानकारी भरना है।
आप दी क्षेत्र में आएंगे तो यहां पर एड्रेस डिटेल भरना है जिसमें करंट या रेजिडेंशियल दोनों भरना है।
आपके यहां पर आओ जी क्षेत्र में डिक्लेरेशन फॉर्म फिल करना है साथ ही फोटो डालना है अपना और सिग्नेचर अपडेट करना है।
उसके नीचे आएंगे तो आपको प्लेस और डेट डालना है।
घर बैठें Apply करें -Best SBI Credit Card for Students -SBI Credit Card apply online 2022 कैसे करे
SBI Account opening form part 2 fillup
इसमें कुछ जरूरी चीज भरना है जिसमें कि आपके अकाउंट टाइप सेलेक्ट करना है और अकाउंट सर्विस पे टिक लगाना है जैसे कि एटीएम कार्ड चाहिए या नहीं चाहिए चेक बुक को सेलेक्ट करना है इंटरनेट बैंकिंग को सेलेक्ट करना है मोबाइल बैंकिंग फोन बैंकिंग एसएमएस बैंकिंग पासबुक रिक्वायर्ड यदि पेटी करके फॉर्म को जमा करना है।
नीचे है फिक्स डिपाजिट अगर आप फिक्स डिपाजिट करना चाहते हैं तो वह सेलेक्ट करें अन्यथा छोड़ दें फिर आपको यहां पर Recurring Diposit करना चाहते हैं तो उसे भर नहीं तो छोड़ दे।
अब आपके यहां पर सेविंग प्लस अकाउंट वाले ऑप्शन को भी छोड़ देना है या भरना चाहते हैं तो आप बैंक से पूछ कर ही भर जानकारी लेकर।
अब आप नीचे नॉमिनेशन फॉर्म अगर आप किसी को नॉमिनेशन में नाम डालना चाहते हैं तो उसका आधार कार्ड के साथ डिटेल भरना है और उसकी सिग्नेचर चाहिए वह सिग्नेचर कर दें उसके बाद इस फॉर्म को डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट करके ब्रांच पर जाकर जमा करें।
इस तरह से आप एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को भरकर जमा कर सकते हैं अगर आपको किसी प्रकार की जानकारी लेना चाह रहे हैं तो आप नजदीकी एसबीआई ब्रांच पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।
SBI KYC Bank Account Form कैसे भरे ? भरने का Process क्या है ?
हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here
Telegram Group – Click Here
HOME Page
Home | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म डाउनलोड कैसे करें।
ऊपर दिए गए एसबीआई अकाउंट ओपनिंग पीडीएफ फॉर्म का लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म कैसे भरें
तो दोस्तों इस ब्लॉग में हम आपको एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरने के लिए ही बताए हैं। जिसमें आपको पर्सनल डिटेल भरना है अकाउंट एप्स भरना है नॉमिनेशन फॉर्म भरना है इत्यादि।
एसबीआई डेबिट कार्ड फॉर्म कैसे भरें?
दोस्तों हम ऊपर बताए हैं कि डेबिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके डेबिट कार्ड चालू करवा सकते हैं।