SBI Credit Card apply online

घर बैठें Apply करें -Best SBI Credit Card for Students -SBI Credit Card apply online 2023 कैसे करे

हेलो दोस्तों नमस्कार आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं कि SBI Credit Card for Students ( एसबीआई क्रेडिट कार्ड फॉर स्टूडेंट)। इन विद्यार्थी के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड (sbi credit card simply save) कौन सा है। जो छात्रों के जरूरतों को पूरा करने में सहायता प्रदान करता हो। इस कार्ड के अंदर आपको बहुत सारे ऑफर मिलते हो रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हो एडवांटेज दिया हो जॉइनिंग शुल्क नहीं हो वैसे ही काट के बारे में आज जानकारी देने वाले हैं। जिस कार का नाम है SBI credit card for students।

जैसे कि आप सभी को नाम से ही पता चल रहा है। कि एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज कार्ड (SBI Credit Card for Students) के अंदर क्या फीचर मिलने वाला है। जो कि विशेष रूप से छात्रों के जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया हो एसबीआई क्रेडिट कार्ड ( SBI Credit Card for Students in India) जो कि एक स्मार्ट क्रेडिट कार्ड है।

जिससे कार्ड धारकों को हर खरीददारी पर एक आकर्षक छूट और रीवार्ड प्वाइंट दिया जाता है। इस कार्ड से आप किराने का सामान हो, लग्जरी वस्तुओं हो या फिर आप गाड़ी में तेल भरा ना हो तो इस जगह पर यदि आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड ( SBI Credit Card for Students In USA) को यूज करते हैं। तो आपको इसके बदले में बहुत सारे offer, रीवार्ड प्वाइंट दिए जाते हैं।

Credit Card for Students

SBI Credit Card for Students in India

Post Name SBI Credit Card for Students in India
Bank Name  State Bank Of india
Card name SBI Student Plus Advantage Card
  • Joining Fee
  • Annual Fee
  • Renewal Fee
 Zero (0)
SBI Student Plus Advantage Card Apply  online
Cibil Score 750+
Credit Limit 35000
Official link SBI Credit Card Apply Form
Telegram Link Link Here

यह एक प्रकार का विशेष क्रेडिट कार्ड है जो केवल भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा दिया जाता है। यह कार्ड व से ग्राहकों को दिया जाता है। जो शिक्षा ऋण प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें यह कार्ड विशेष रूप से दिया जाता है। यह क्रेडिट कार्ड भारतीय स्टेट बैंक (SBI Credit Card apply online) के किसी भी शाखा या ब्रांच में जाकर सावधि जमा कर एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

SBI Student Plus Advantage Card Feature

SBI Student Plus Advantage Card Feature
SBI Student Plus Advantage Card Feature

2.5% Value Back :- इस कार्ड का उपयोग आप सभी डिपार्टमेंटल और किराना स्टोर पर खर्च करते हैं तो आपको 10× दिमाग पॉइंट मिलते हैं और साथ में लड़ाई परसेंट तक का वैल्यू पैक कैशबैक मिलता है।

Accelerated Rewards – इस कार्ड का उपयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करते हैं आपको 10 * रीवार्ड प्वाइंट दिए जाते हैं।

Ready Cash – एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज कार्ड 1 मिलियन से अधिक एटीएम निकासी कर सकते हैं।
इस कार्ड के लिमिट का 80 परसेंट तक का नगद निकासी कर सकते हैं।

Worldwide Acceptance – एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज कार्ड एक प्रकार का अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड है जिसका उपयोग 24 मिलियन से अधिक आउटलेट पर किया जाता है जिसमें 325000 आउटलेट भारत में शामिल है।

Add-on Cards – अगर आप भारतीय स्टेट बैंक से शिक्षा ऋण प्राप्त कर चुके हैं तो आपको 18 वर्ष से अधिक आयोग के अपने परिवार के सदस्यों के लिए ऐडऑन एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card for Students) प्राप्त कर सकते हैं।
*एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से कम है तो आप ऐड ऑन कार्ड फीचर का उपयोग करके प्राप्त कर सकते हैं जिसमें माता-पिता को प्राथमिक कार्ड जारी किया जाएगा।

Online Booking of Railway Tickets (irctc sbi credit card) – इस कार्ड के द्वारा आप रेलवे टिकट ऑनलाइन बुक (railway ticket online booking) कर सकते हैं।

Utility Bill Payment Facility –इस कार्ड के द्वारा बिल भुगतान कर सकते हैं जैसे कि बिजली बिल, टेलीफोन बिल, मोबाइल बिल, बीमा प्रीमियम इत्यादि का भुगतान एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड SBI Credit Card for Students के द्वारा कर सकते हैं।

Balance Transfer on EMI –इस Card से आप ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं।

Flexipay –इस कार्ड से आप लेनदेन को आसान मासिक किस्तों में बदल सकते हैं। एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 2500 से अधिक फ्लेक्सी पे में बदल सकते हैं।

Easy Money –आप अपनी SBI Credit Card से नकद सीमा के विरुद्ध Draft  या Chaque प्राप्त कर सकते हैं और इसे अपने दरवाजे पर Delivery करवा सकते हैं

SBI Zero Balance Saving Account opening Details In Hindi

SBI Student Plus Advantage Card Fee and Charge

  • शून्य वार्षिक शुल्क
  • नवीनीकरण शुल्क – ₹500, दूसरे वर्ष से। अगर आप सालाना ₹35,000 खर्च करते हैं, तो यह शुल्क माफ कर दिया जाएगा
  • लेट पेमेंट चार्ज – ₹100 से ₹750
  • रिवॉर्ड रिडेम्पशन शुल्क – ₹99
  • नकद भुगतान शुल्क – ₹100
  • ओवरलिमिट शुल्क: कम से कम ₹500 . के अधीन ओवरलिमिट राशि का 2.5%
  • नकद अग्रिम शुल्क: एसबीआई एटीएम का उपयोग / लेनदेन राशि का 2.5% शुल्क लगाया जाएगा, जो न्यूनतम ₹300
  • अंतरराष्ट्रीय एटीएम के लेनदेन राशि का 2.5% शुल्क लिया जाएगा।
  • Zero Annual Fee
  • Renewal Fee – ₹500,If you spends of ₹35,000 a year, this fee will be Free
  • Late Payment Charges – ₹100 to ₹750
  • Rewards Redemption Fee – ₹99
  • Cash Payment Fee – ₹100
  • Overlimit Charges: 2.5% of overlimit amount a minimum of ₹500
  • Cash Advance Fee: SBI ATMs, a fee of 2.5%
  •  International ATMs, a fee of 2.5%

SBI Credit Card Document

  • Id Proof – PAN Card/Aadhaar Card/ Passport/ Driving License
  • Adress Proof – Aadhaar Card/ Passport/ Driving License/Electricity Bill/Telephone Bill
  • Education Loan Account Statement
  • Fixed Deposit Account Receipt
  • Passport Size Photograph
  • Student ID Card
  • Collage Fee Structure
  • पहचान प्रमाण – पैन कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास प्रमाण – आधार कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / बिजली बिल / टेलीफोन बिल
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • छात्र आईडी कार्ड
  • Fixed Deposit राशि
  • कॉलेज फी Structure

SBI Credit Card apply online कैसे करे

How to Apply offline SBI Credit Card ?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड फॉर स्टूडेंट अप्लाई (SBI credit card for student apply online) करने के लिए सोच रहे हैं तो आपको 2 तारीख के से एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई (SBI credit card apply form) कर सकते हैं पहला है ऑनलाइन माध्यम से और दूसरा है ऑफलाइन माध्यम से (SBI credit card apply offline) ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

Step -1. आपको ब्रांच में जाकर ब्रांच मैनेजर से बात करके ही आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड फॉर स्टूडेंट अप्लाई (SBI Credit Card For Student Online Apply) कर सकते हैं।

Step -2. जिसमें कि आपको एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई फॉर्म (SBI Credit Card Apply Form Download) दिया जाएगा।

Step -3. SBI Credit Card Apply Form को सही-सही भरना है।

Step -4. अब आपको मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को अटैच करके जमा करना है।

Step -5. जमा करने के बाद आपका डॉक्यूमेंट और भरे गए एसबीआई क्रेडिट कार्ड फॉर्म (SBI Credit Card Form) का वेरिफिकेशन होगा।

Step -6. जैसे ही वेरिफिकेशन होता है तो आपको 15 से 20 दिन के अंदर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आप का क्रेडिट कार्ड आ जाता है।

चलिए इस तरह से आपका एसबीआई क्रेडिट कार्ड फॉर्म अप्लाई (SBI Credit Card Apply Form) होता है यदि इसमें किसी प्रकार का त्रुटियां पाई जाती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड पात्रता मानदंड क्या है

Salary

  • आवेदक एक भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आवेदक का सिविल स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए।
  • आवेदक इनकम एक नियमित होना चाहिए जिसमें की न्यूनतम आय 2 लाख सालाना होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पिछले 3 महीने का सैलरी स्लिप या फिर बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।

Non – Salary

  • आवेदक का ऐसे 65 वर्ष होना चाहिए।
  • आवेदक एक भारतीय स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का सिविल एसकोर 750 से ज्यादा होना चाहिए।
  • आवेदक कभी भी लोन या क्रेडिट कार्ड भुगतान करने में चूक नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक का मिनिमम इनकम 18000 पर महीना होना चाहिए।

छात्रों के लिए पात्रता मानदंड।

कोई भी भारतीय सोच रहे हैं कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card for Students) की पात्रता जांच कैसे करें तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना होगा और छात्रों के लिए पात्रता मानदंड वाले सेक्शन पर चेक करना है कि क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है? क्या-क्या एलिजिबिलिटी होती है?

  • छात्रों की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • छात्र भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • छात्र के पास कॉलेज का नामांकन प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • छात्र के पास न्यूनतम जमा राशि 25000 होना चाहिए।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पात्रता मानदंड को प्रभावित करने वाले कारक कौन-कौन से हैं?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के मानदंड को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक निम्नलिखित हैं

  • Credit profile
  • Place
  • Job Stability
  • Number of Credit card Apply enquiry

How to pay SBI student credit card bill Amount?

भारतीय स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card for Students) का बिल भुगतान विभिन्न प्रकार से कर सकते हैं। एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card for Students) का बिल भुगतान दो तरीका से कर सकते हैं। एक ऑफलाइन, दूसरा ऑनलाइन कर सकते हैं। वैसे तो हम आपको नीचे बताने वाले हैं। कि एसबीआई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card for Students) का बिल भुगतान किस किस प्रकार कर सकते हैं।

  • NEFT Payment
  • Paynet Pay Online
  • SBI Auto Debit
  • UPI payment
  • Counter Payment
  • SBI ATM

इस माध्यम से आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान कर सकते हैं।

SBI Credit Card Helpline Number

sbi credit card customer care 24×7  

  • 1800-11-2211 (toll-free),
  • 1800-425-3800 (toll-free)
  • 080-26599990.

SBI Credit Card Customer Care Email ID

How to Close sbi Credit Card ?

यदि आप अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card for Students) को बंद करना चाहते हैं तो आपको कुछ मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखना होगा तभी आप जाकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड (How to Close sbi Credit Card) को बंद करवा सकते हैं।

  • अपना क्रेडिट कार्ड को बंद आसानी से कर सकते हैं।
  • सभी बैंकों के क्रेडिट कार्ड को बंद करने का अलग अलग तरीका है।
  • किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले बिल चेक कर ले।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद( How to Close sbi Credit Card )करने के लिए आपको सबसे पहले एसबीआई क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके बंद करवा सकते हैं।

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.