hdfc bank loan business

HDFC Bank business loan Kaise len | HDFC business loan Kaise prapt karen | HDFC loan apply kaise karen | hdfc bank me business loan online apply in hindi

HDFC Bank Business Loan Kaise le : हेलो दोस्तों नमस्कार एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन कैसे ले इसके बारे में आज हम जानकारी देने वाले हैं कि HDFC Bank Business Loan लेने के लिए क्या-क्या प्रोसेस है HDFC Bank Business Loan लेने की विशेषताएं क्या है? HDFC Bank Business Loan ka Intrest Rate क्या है? एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन लेने की अवधि कितनी है? साथ में HDFC Bank Business Loan लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी? तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल की मदद से ये सारी जानकारियां।

एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे प्रमुख बैंकों में से एक है एचडीएफसी बैंक कि स्थापना  महाराष्ट्र मुंबई में हुआ था। एचडीएफसी बैंक की शाखाएं हैं जिसके द्वारा बहुत से ऐसे सुविधाएं देते हैं जिससे कस्टमर को पसंद आए जैसे कि मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड, बैंक के लोन बैंकिंग इत्यादि

HDFC Bank Business Loan Kaise le
business startup loan hdfc

दोस्तों आज ही इस आर्टिकल में हम आपको एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन लेने (HDFC Bank Business Loan Kaise le) के संबंध में बात करने वाले हैं कि HDFC Bank Business Loan कौन व्यक्ति ले सकते हैं कौन नहीं ले सकते हैं यह लोन उसे दिया जाता है। जो अपने बिजनेस को शुरू ( business startup loan hdfc ) करना चाहता है या फिर वह अपने बिजनेस को अधिक ऊंचाई पर ले जाना चाहता है। जिसके तहत एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Business Loan Kaise le) से लेकर ₹40 तक का बिजनेस लोन देता है।

HDFC Bank Business Loan Details in Hindi

Particulars Details
Interest Rate 11.90% per annum to 21.35% per annum
Loan Amount Up to Rs. 50 Lakhs
Loan Tenure Up To 48 Months
Processing Fee Up to 2.50% of Loan Amount
Collateral Not Required

एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन की विशेषता
HDFC Bank Business Loan Features

दोस्तों आपको यह मालूम होना चाहिए कि कहीं भी किसी भी चीज के विशेषताओं के बारे मैं मालूम होना आवश्यक तो चलिए जानते हैं क्या बिजनेस लोन लेने की विशेषताएं क्या है जो नीचे बताया गया है।

  • बिजनेस लोन लेने से व्यापार को एक नए मुकाम हासिल होता है।
  • एचडीएफसी बैंक 5000 से ₹4000000 तक का बिजनेस लोन प्रदान करता है।
  • एचडीएफसी बैंक अपने कस्टमर को बहुत कम ब्याज दर पर लोन देता है।
  • एचडीएफसी बिजनेस लोन चुकाने के लिए 12 से 48 महीने का समय मिलता है।
  • एचडीएफसी बैंक से लोन की राशि ग्राहक के अकाउंट में ट्रांसफर बहुत कम समय में किया जाता है।
  • एचडीएफसी बिजनेस लोन का प्रोसेसिंग फी बहुत कम है।
  • एचडीएफसी बिजनेस लोन से संबंधित ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर SMS, WebChat Click2talk or
  • mobile banking के माध्यम से मदद ले सकते हैं।
  • HDFC Bank Apne customer ko drop line overdraft kis vidha pradan karta hai

Central bank of India Account opening कैसे करे? Central Bank of India Account Opening Form 2022

Phone से Airtel Personal Loan Apply Online : Process, Document Eligibility Criteria

Online PNB ATM PIN Generation & Activation | PNB ATM PIN Online Activate Kaise Kare ?

एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन लेने की योग्यताएं
HDFC business loan eligibility kya hai

दोस्तों किसी भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आपको उसके कुछ टर्म एंड कंडीशन को फॉलो करना होता है जो भी निम्नलिखित प्रकार से हैं

  • ग्राहक एक भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए ग्राहक की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होना आवश्यक है।
  • आवेदक का बिजनेस टावर न्यूनतम 4000000 होना चाहिए।
  • एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए ग्राहक के पास न्यूनतम 3 से 5 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर 750 प्लस होना चाहिए।

बैंक ऑफ इंडिया का पिन जनरेट कैसे करें – Bank of India ka ATM pin generate kaise karen

bank of baroda credit card apply online form | bank of baroda credit card online apply form

HDFC Bank business loan Document

ID Proof
  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Driving License
  • Voter’s ID Card
  • Employment ID
Address Proof
  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Driving License
  • Voter’s ID Card
  • Employment ID
Income Proof
  • Last 6 months bank statement
  • Last 2 years profit & loss account/Balance sheet after being CA certified/audited
  • Certified copy of the article of association
  • Latest ITR with the computation of income

एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन इंटरेस्ट रेट क्या है
HDFC Bank business loan interest rate kya hai

दोस्तों अगर आप HDFC Bank Business Loan Kaise lene के बारे में जानना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह भी जान लेना चाहिए कि किसी भी बैंक का इंटरेस्ट रेट कितना होता है तो नीचे हम आपको आज HDFC Bank business loan interest rate kya hai  के बारे में बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहली बात है कि एचडीएफसी बैंक दूसरे बैंक के तुलना में बहुत कम ब्याज दर पर एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन देता है।
  • एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए आपको कम से कम 11.90% और अधिक से अधिक 21.35% ब्याज दर 14 वर्ष देना होता है।
CRITERIA DETAILS
Minimum Age 21 Years
Maximum Age 65 Years
Business Annual Turnover Rs.40 Lakhs or above
ITR Minimum Rs. 1.5 Lakhs per month

एचडीएफसी में बिजनेस लोन प्रोसेसिंग कितना लगता है
HDFC Bank me Business Loan Processing Fee

दोस्तों लोन लेने से पहले उस बैंक के प्रोसेसिंग फी के बारे में आते हैं जल्दी जाना होता है।

  • एचडीएफसी बैंक का प्रोसेसिंग फी बहुत कम है।
  • एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन लेते हैं। तो आपको कम से कम 2.50% Processing Fee देनी होती है।

एचडीएफसी बैंक मे लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
HDFC Bank me Business Loan online Apply kaise karen

दोस्तो आप को ओपन बिजनेस लोन ( hdfc business growth loan ) से संबंधित जितने भी जानकारियां था वह आपने जान लिया है लेकिन आप सबसे महत्वपूर्ण जानकारियां के बारे में जानने के लिए जा रहे हैं जिसका नाम है HDFC Bank me Business Loan online Apply kaise karen तो चलिए जानते हैं कि स्टेप बाय स्टेप आईडीएफसी बैंक बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Step -1. सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट -https://www.hdfcbank.com/personal/borrow/popular-loans/business-loan पर विजिट करना होगा।

Step -2. अब आप को Barrow वाले Section मे Popular Loan के बिजनेस लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

HDFC Bank business loan Kaise len

Step -3. अब आप सीधे Apply Loan पर क्लिक करना है।

Step -4. जैसे ही आप apply online पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया डैशबोर्ड आता है। जिसमें मोबाइल नंबर डालकर Proceed Button बटन पर क्लिक करना होता है।

HDFC Bank me Business Loan online Apply kaise karen

Step -5. अब आपको अपना पर्सनल डिटेल फील करना है जैसे कि Name, Date of birth, Address Proof, Business Detail ,income Proof यह सभी डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

Step -6. अब आप कितना लोन लेना चाहते हैं वह डिटेल मेंशन करना होता है।

Step -7. अब आपको अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करना है।

Step -8. जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं तो आपका HDFC Bank me Business Loan online Apply हो जाता है।

Step -9. कुछ दिन के बाद आपको बैंक के तरफ से वेरिफिकेशन कॉल आएगा जिसको कंप्लीट करना होगा।

दोस्तो आज आपने जाना है कि HDFC Bank se Business Loan Online Apply Kaise करेंगे। आईडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन लेने का क्या प्रोसेस था यह सब ने आपने जान लिया है।

एचडीएफसी बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है
HDFC Bank ka customer care number kya hai

दोस्तों अगर आप बैंक से संबंधित वर्क कर रहे हैं तो आपको किसी प्रकार की जरूरत होती है तो आप कहां जाएंगे तो आपको जरूरत कस्टमर केयर का होता है तो चलिए आज हम आपको HDFC Bank ka customer care number के बारे में बताने जा रहे हैं जो नीचे दिया गया है

एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर

  • 18002583838
  • 1800224060
  • 18004254332
  • Email Id – support@hdfcbank.com

HDFC Bank ka customer care number : कस्टमर के पास एचडीएफसी बैंक का कस्टमर केयर नंबर (HDFC Bank ka customer care number kya hai) होना आवश्यक है क्योंकि फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की दिक्कत होता है तो आप डायरेक्ट ऊपर दिए गए नंबर पर कॉल करके जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

HDFC Bank Account Opening Form 2022

अगर आपको यह Article पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

Posted by Shashi K. Yadav

Follow On YouTube CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥 CLICK HERE
Web Portal (www.Skyeduclub.com) CLICK HERE

FAQ  – HDFC Bank Business Loan Kaise le

Business loan kya hai
बिजनेस लोन क्या है

बिजनेस लोन एक प्रकार का व्यापार को बढ़ाने वाला लोन है जो व्यापार से संबंधित कई खर्चों को कवर करता है जिससे बिजनेस में ग्रोथ आता है एचडीएफसी बैंक बिजनेस ग्रोथ लोन कह सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन स्टेटस चेक कैसे करें?

एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन स्टेटस चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें इसके बाद आपको अपना रिफरेंस नंबर जन्मतिथि मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें इसके बाद आपको एचडीएफसी बिजनेस लोन का स्टेटस चेक हो जाएगा।

बिजनेस लोन लेने से लाभ क्या है?

एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन लेने से निम्नलिखित प्रकार का लाभ होता है

  • Overdraft की सुविधा प्रदान किया जाता है।
  • लोन की राशि बैंक खाते में आसानी से ट्रांसफर किए जाते हैं।
  • एचडीएफसी बिजनेस लोन पर बहुत कम ब्याज दरें लगता है।
  • एचडीएफसी बिजनेस लोन एक प्रकार का अनसिक्योर्ड लोन है।
  • यह एक प्रकार का फ्लैक्सिबल tanure विकल्प है।

आईडीएफसी बैंक बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

दोस्तों आईडीएफसी बैंक में बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के कई तरीके हैं जिसमें से आप एसएमएस के माध्यम से, वर्चुअल सेट के द्वारा फोन बैंकिंग के द्वारा नेट बैंकिंग के द्वारा नजदीकी ब्रांच में जाकर इत्यादि प्रकार से आप एचडीएफसी बैंक में बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

hdfc business loan without itr

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.