PNB me Zero Balance Account Kaise Khole 2022

PNB me Zero Balance Account Kaise Khole 2024| पंजाब बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलते हैं ?

PNB me Zero Balance Account Kaise Khole आज के समय में बहुत लोग मानते हैं कि अगर किसी व्यक्ति को बैंक में कोई भी सेविंग अकाउंट खुलवाना चाह रहे हैं।  तो उसके लिए गारंटर की जरूरत होती है। जबकि ऐसा नहीं है। क्योंकि आज के बैंकिंग पूरी तरह से बदल गई है।

पंजाब बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलते हैं ? -PNB online zero balance account opening

अगर आप बैंक में खाता खुलवाना चाह रहे हैं तो आपके पास आरबीआई के नियमानुसार आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है।  की तरफ से कुछ समय पहले ईकेवाईसी को लेकर एक मास्टर सर्कुलर अपडेट जारी किया गया था।  इस सर्कुलर के तहत किसी भी नए बैंक में खाता खुलवाने के लिए जाते हैं।  तो आपको पैन कार्ड आधार कार्ड देना अनिवार्य है। -PNB me Zero Balance Account Kaise Khole.

आज के तारीख में आप घर बैठे कोई भी बैंक का जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं।  तो चलिए घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोला जाता है।  PNB me Zero Balance Account Kaise Khole के एलिजिबिलिटी क्या है। जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने में PNB me Zero Balance Account Kaise Khole  क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं और साथ ही साथ पूरा प्रोसेस जानेंगे।

इन्हे भी जाने –Jio Payment Bank Open Account | Best Zero Balance Saving Account in 2024 कैसे खोले…

PNB me जीरो बैलेंस अकाउंट के जरूरी दस्तावेज

  • दो फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि

PNB  Zero Balance Account Documents required

  • PAN Card
  • Partnership Deed (in case of Partnership Firm)
  • Certificate of Incorporation, Memorandum of Association and Articles of Association (in case of Companies)
  • A Cheque for opening the Bank Account
  • Address Proof of the Firm/ Company/HUF
  • ID and Address proof of all partners/directors

इन्हे भी जाने –How to open online SBI account in hindi 2023? Zero Balance A/c.

Punjab National Bank mein Khata kholne ke Egibility kya kya hai?

पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जो नीचे दिया गया है।

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक यदि नाबालिक है तो वह माता-पिता Behalf पर अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

Punjab National Bank mein Zero Balance Account Opening feature kya kya hai ?

  • जीरो बैलेंस रिक्वायरमेंट
  • चेक बुक फैसिलिटी दिया जाता है
  • पंजाब नेशनल बैंक डेबिट कार्ड फैसिलिटी देता है।
  • पंजाब नेशनल बैंक नॉमिनेशन फैसिलिटी देता है।
  • पंजाब नेशनल बैंक ट्रांजैक्शन लिमिट नहीं देता है।

इन्हे भी जाने –SBI Atm Pin Generation kaise kare | ATM PIN Kaise banaye in Hindi Full Details

PNB Zero Balance Account Kaise Khole, Open PNB Account (Step by Step Guide)

PNB Zero Balance Account Kaise Khole

Step -1. सबसे पहले आप अपना पीएनबी बैंक का ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें जो आपको नीचे एक लिंक दिया गया है उस पर भी क्लिक करके ओपन कर सकते हैं। PNB Zero Balance Account Open Online

Click Here

  • ओपन होते ही आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा अप्लाई फॉर सेविंग अकाउंट क्लिक करना है।
  • क्लिक करते हैं तो आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेंगे फिर आपको गेट स्टार्ट पर क्लिक करना है।

PNB me Zero Balance Account Kaise Khole

Step -2.अब आपको कुछ टर्म एंड कंडीशन है। उसे एक्सेप्ट करके प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है।

Punjab National Bank Online Account Open 2022

Step -3 PNB Zero Balance Account  Verification Kaise kare

To get an instant Account, enter your PAN and Aadhaar number.

  • आओ वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।फिर आपको एक ईमेल आईडी डालना है। प्रोसीड बटन पर क्लिक कर -PNB me Zero Balance Account Kaise Khole
  • अब आपसे एक ओटीपी मांगा जाएगा जो आप के फोन पर गया है।

PNB Zero Balance Account Open Online 2021

Step -4. PNB Zero Balance Account Id Proof Detail Fill 

  • अब अब आपको आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर टाइप करना है। फिर तो टर्म एंड कंडीशन है। उस पर टिक लगाना है और फिर प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है।PNB me Zero Balance Account Kaise Khole

Zero Balance Account Open 2021

Step -5. PNB me Zero Balance Account Kaise Khole

  • अब आपको आप के आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओ टीपी जाएगा और OTP वेरीफाई करवाना है।
  • वेरीफाई करते ही आपका पूरा डिटेल आ जाएगा जिसमें कुछ ऑप्शन को आपको अपने से फिल करना है

Personal Detail Fill in PNB me Zero Balance Account Kaise Khole

PNB Account Open Opening 2021

इन्हे भी जाने –SBI Net Banking Reset Password कैसे करें | How To Reset SBI Internet Banking Password

Step -6. PNB me Zero Balance Account Kaise Khole

  • आपको other पर्सनल डिटेल भरना है जैसे are you married, mother’s name, father’s name, religion type, category type, city of birth, education, customer status, customer type

Step -7. Occupation detail Fill

  1. Occupation types, occupation category, occupation sub category, organisation name, designation, nature of business annual income, net worth, annual turnover, accepted annual credit in account, document in support of annual income, turnover upload document proof

इन्हे भी जाने ICICI Demat Account Open Kaise karen 2021 @Refer a friend and earn ₹750 for each successful referral.

Step -8. Nominee detail fill

  • यदि आप नवमी का डिटेल देना चाहते हैं तो यहां पर यश कर दें अन्यथा ना रहने दें

Step -9. अब आप पीएनबी जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के लास्ट सेक्शन में आ गए हैं जो ब्रांच सेक्शन है

यहां पर आपको कुछ ऑप्शन को सिलेक्ट करने हैं जैसे कि हम आपको इसमें लिस्ट दे देते हैं।

  • State select
  • district select karna hai
  • branch select

इन्हे भी जाने –HDFC Bank में Zero Balance Account कैसे खोलते है | HDFC Online Bank Account Opening

Service section

  • इस सेक्शन के अंदर आप कुछ महत्वपूर्ण ऑप्शन दिए गए हैं जैसे एटीएम कार्ड इशू कराना इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग एसएमएस अलर्ट स्टेटमेंट यह सभी ऑप्शन को आप को चालू ही कर देना है जो आपके लिए भविष्य में सही रहेंगे।

Other service

  • पीएनबी चेक बुक और पीएनबी पासबुक यह दोनों ऑप्शन को ऑन कर देना है यह दोनों ही पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपके एड्रेस पर पहुंचा देगा। अब आपको प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है।

अब आपको consent and declaration

  • I agree पर Click करना है।

अब आपको यहां पर डिक्लेरेशन का ऑप्शन आएंगे यहां पर बताया गया है कि आप वीडियो केवाईसी के माध्यम से अकाउंट ओपन करना चाहते हैं या ओटीपी के माध्यम से खुलवाना चाह रहे हैं।

सबसे अच्छा होगा कि आप पहले वाले ऑप्शन पर ही क्लिक करें क्योंकि यहां पर क्लिक करने के बाद आपको तुरंत ही अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड प्रोवाइड कर दिया जाता है तो चलिए यहां से आपका प्रोसेस खत्म होता है।

इन्हे भी जाने –ICICI Bank Personal Loan कैसे Apply करें | ICICI Personal Loan Banking

तो यदि आप पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना नहीं भूले

PNB Zero Balance Account Fees and charges

Charges Fee
Passbook issuance Nil
Balance enquiry Nil
IMPS charges Rs.5 per transaction plus service tax
Demand draft cancellation charge Up to Rs.1,000 – Rs.20/draft Above Rs.1,000 – Rs.100/draft
Demand draft revalidation Rs.100
Issuance of duplicate demand drafts
  • Up to Rs.10,000 – Rs.100
  • Above Rs.10,000 to Rs.1,00,000 – Rs.125
  • Above Rs.1,00,000 – Rs.150
Registration fee for standing instruction Rs.50
Execution of standing instruction Rs35 + Remittance Charges+ Out of pocket expenses
Collection of local cheques through clearing Nil
Collection of cheques through non-base outstation branches Nil
Presenting cheques at outstation branches through inward clearing Nil
Account closure charges Rs.100 if the customer closes the account within 1 year of its opening
Charges for issuing add-on card Rs.50 per card
Charges for issue of duplicate ATM PIN Rs.25
Issue of ATM/Debit Card with photograph of the cardholder Rs.25

PNB me Zero Balance Account NEFT charges:

Transaction amount Charges
Up to Rs.10,000 Rs.2.50 + Service Tax
Rs.10,001 – Rs.1 lakh Rs.5 + Service Tax
Rs.1,00,001 – Rs.2 lakh Rs.15 + Service Tax
Above Rs.2 lakh Rs.25 + Service Tax
  • Inward NEFT transactions are free.

इन्हे भी जाने –Flipkart Axis Bank credit card full details in Hindi | किस तरह Online Apply करे ।

PNB me Zero Balance Account RTGS charges:

Time of transaction Time based tariff per transaction RTGS charges
Rs.2 lakh to Rs.5 lakh Above Rs.5 lakh
08:00 a.m. to 11:00 a.m. Nil Rs.25 + Service Tax Rs.50 + Service Tax
11:00 a.m. to 1:00 p.m. Rs.2 Rs.27 + Service Tax Rs.52 + Service Tax
1:00 p.m. to 4:30 p.m. Rs.5 Rs.30 + Service Tax Rs.55 + Service Tax
After 4:30 p.m. Rs.10 Rs.30 + Service Tax Rs.55 + Service Tax

इन्हे भी जाने –Axis Bank signature Credit Card ke Liye Avedan Karen | हिन्दी मे जानकारियाँ

Punjab National Bank Basic Savings Bank Deposit Account FAQs -PNB me Zero Balance Account Kaise Khole

कोन -कोन  PNB अकाउंट जीरो बैलेंस पर खोल सकते है ?

  1. PNB Junior SF Account
  2. PNB Vidyarthi Savings Fund Account
  3. Basic Saving Bank Deposit Account (BSBDA)
  4. PNB Rakshak Scheme
  5. New Salary Saving Products etc.
  6. PNB Shikshak Sweep Scheme
  7. PNB Pension Savings Account

इन्हे भी जाने Axis Bank EASY Access Online Open Savings Account Feature and Document Required Details

PAN Card ke Bina  PNB Account खोले सकता हूँ ?

  • आपको Form 16 भरकर जमा करना होगा|

Can I open 0 balance account in PNB?

  • यह एक शून्य शेष खाता है और इसलिए प्रारंभिक शेष राशि, आवश्यकता से रहित है। … लेन-देन की सीमा – प्रति माह जमा की अनुमति की संख्या की कोई सीमा नहीं है

How can I open my PNB account online?

  • pnbibanking.in/ पर जाएं
  • रिटेल ->> यूजर न्यू यूजर पर क्लिक करें।
  • इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग/दोनों का चयन करें।
  • खाता संख्या दर्ज करें और “सुविधा का प्रकार” चुनें (केवल देखें या देखें और लेनदेन)।
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) दर्ज करें

How can I open a bank account in PNB?

  • PNB me Zero Balance Account Kaise Khole – Online या Offline

How can I check my PNB account balance online Check ?

  • अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ अपने नेट बैंकिंग में लॉग इन करें।
  • मेनू से अकाउंट सारांश पर क्लिक करें।

How can I register my mobile number in PNB?

पीएनबी वन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • अपने स्मार्टफोन में पीएनबी वन ऐप डाउनलोड करें।
  • “नया उपयोगकर्ता” पर क्लिक करें
  • pnb खाता संख्या दर्ज करें और उस उपयुक्त विकल्प का चयन करें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं – मोबाइल बैंकिंग या दोनों (इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग)
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

How can I open a zero balance account?

  • एक नियमित बचत खाता बैंक के एक्सेस प्वाइंट पर जाकर या यहां तक ​​कि डोरस्टेप सेवा का अनुरोध करके शून्य शेष राशि के साथ खोला जा सकता है। दी जाने वाली कुछ सुविधाएं हैं IMPS सेवा, निःशुल्क त्रैमासिक खाता विवरण, आदि

What is PNB toll free number?

  • Helpline No. 1800 180 2222

PNB Custumer Care Number Kya Hai ?

  • अपनी शिकायद दर्ज कर सकते है और Helpline 1800 103 2222 पर कॉल कर सकते है

भिन्न बैंकों की सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर (Saving Account interest rate in various banks) 

All Banks Savings Account Interest Rates October 2021

Below are the All Bank interest rate, minimum balance requirement and features of all banks offering savings account in India.

इन्हे भी जाने –Flipkart Axis Bank credit card full details in Hindi | किस तरह Online Apply करे ।

  • PNB me Zero Balance Account Kaise Khole
  • PNB me Zero Balance Account Kaise Khole

इन्हे भी जाने –New Ration Card Online Apply  @यहाँ देखे Status Online Apply

क्या होता है जीरो बैलेंस बचत खाता? (What is Zero Balance Account)

PNB me Number Change Kaise Kare.

PNB Zero Balance Account Open Online  .

इन्हे भी जाने –Fino Payment Bank CSP ID Create कैसे खोले | कैसे महीने के 10000 से 15000 कमाए

Tag :-

pnb zero balance account opening online 2021, pnb zero account opening online, pnb insta mine account opening online, pnb me zero balance account kaise khole, how to open zero balance account in pnb, pnb zero balance account opening online in hindi , how to open zero balance account online in pnb, pnb zero balance online account opening, pnb zero account kaise khole, zero balance account opening online with virtual debit card, zero balance account opening in pnb, zero balance account opening online, punjab national bank zero balance account opening online,PNB me Zero Balance Account Kaise Khole, PNB Zero Balance Account Open Online .

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.