एक्सिस बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करें
इस पोस्ट में क्या है ?
Axis Bank se Chaque Book order Kaise kare : दोस्तों नमस्कार आज के इस ब्लॉग में आपको एक्सिस बैंक में चेक बुक अप्लाई कैसे करें? इसके बारे में जानकारी मिलेंगे तो यदि आपको एक्सिस बैंक में चेक बुक अप्लाई करने के बारे में नहीं पता है। तो आप यहां पर अच्छी तरह से जान पाएंगे कि एक्सिस बैंक में चेक बुक अप्लाई कैसे करेंगे?
एक्सिस बैंक चेक बुक आर्डर ऑनलाइन कैसे करें
वैसे तो आपको इस आर्टिकल में तीन से चार प्रकार से आप एक्सिस बैंक चेक बुक अप्लाई करने के बारे में जान पाएंगे जिससे आपको जो ऑप्शन आसान लगे वह ऑप्शन सुनकर आप अपने एक्सिस बैंक चेक बुक ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
Axis Bank Chaque Book Online Order कैसे करे ?
WhatsApp Link | Click Here |
Telegram Link | Click Here |
Axis Bank se Chaque Book order Kaise kare
एक्सिस बैंक से निम्नलिखित प्रकार से चेक बुक ऑनलाइन ऑर्डर(Axis Bank se Chaque Book order Kaise kare) कर सकते हैं जो आपको नीचे बताया गया है।
- Net banking
- Mobile banking
- SMS Bank
- Bank
- ATM
आप इसमें से कोई भी ऑप्शन चूज करके एक्सिस बैंक से चेक बुक ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं वैसे तो हम आपको एक एक स्टेप के बारे में विस्तार से बताएंगे कि आपको एक्सिस बैंक से चेक बुक ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करना है तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े।
नेट बैंकिंग के द्वारा एक्सिस बैंक चेक बुक ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें?
( Net Banking ke Dwara Axis Bank Chaque Book Order Online Kaise Kare )
Step -1. सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक मैं खाता होना चाहिए और साथ में आपका एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग लॉगइन (Axis Bank Net Banking Login ) होना चाहिए या फिर आप एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन(Axis Bank Net Banking Registration ) किया हुआ होना चाहिए।
Step -2. जैसे ही आप एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग लॉगइन(Axis Bank Net Banking Login ) करते हैं। तो आपको Menu सेक्शन पर क्लिक करना है। जिसमें आपको Service वाले बटन पर क्लिक करें।
Step -3. अब आपको request for पर क्लिक करना है जहां पर आपको एक नया मेनू आएगा जिसमें आपको chaque book request option select करना है।
Step -4. आपको कुछ पर्सनल डिटेल सिलेक्ट करना है जैसे अकाउंट नंबर अपना नाम कितने पेज की चेक बुक चाहिए वह सेलेक्ट करें और फिर आपको Submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
इस तरह से आपसे एक एक्सिस बैंक से चेक बुक ऑनलाइन ऑर्डर कर (Axis Bank se Chaque Book order Kaise kare) सकते हैं तो आप यह सारे Process करते हैं तो आपके Register Adress पर 6 से 7 दिन के वर्किंग डेज पर एक्सिस बैंक द्वारा चेक बुक भेज देता है।
- एटीएम से एक्सिस बैंक का चेक बुक ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें।
- घर बैठे Groww App Demat account online Delete कैसे करें
- Offline तरीका से Axis Bank Mobile Number Registration कैसे करे ?
- UPI 123 Pay me Registration Kaise Kare | upi123pay Activate Kaise Kare
- Groww Demat Account Closure Form Pdf Download | Groww App Demat Account Delete कैसे करें ?