PNB se personal loan apply kaise karenPNB se personal loan apply kaise karen

Punjab National Bank se personal loan kaise len | PNB se personal loan apply kaise karen | PNB bank se personal loan Kaise le

PNB se personal loan apply kaise karen :- दोस्तों कभी-कभी आपको अचानक पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए अपने मोबाइल फोन से लोन लेने की प्रकाश करते हैं लेकिन आपको सही जानकारी नहीं होने के कारण आप गलत जानकारी भाग देते हैं जिसके कारण आपका लोन अप्रूवल नहीं होता है ऐसे में आपको सबसे पहले ब्रांच में विजिट करके लोन के बारे में जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं या फिर किसी एक अच्छी वेबसाइट से इसके बारे में जानकारियां प्राप्त करना है। –PNB bank se personal loan Kaise le

वैसे तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं कि पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई (PNB se personal loan apply kaise karen)करें गे अप्लाई करने की क्या-क्या प्रोसेस(PNB personal loan apply process in Hindi) है पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए कितने ब्याज(PNB personal loan interest rate kya hai) दर लगेगा पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन लेने की पात्रता क्या है

पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन(Punjab National Bank se personal loan online apply) लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन सी लगते हैं। साथ में पंजाब नेशनल बैंक से लोन अप्लाई ऑनलाइन कैसे करेंगे (Punjab National Bank se online apply kaise karen) यह सारी जानकारी आज के इस ब्लॉग में दी जाएगी तो आप इस ब्लॉक को पूर्ण करेंगे तभी आप यह सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

PNB bank se personal loan Kaise le

PNB se personal loan apply kaise karen

Punjab National Bank Personal loan full Details

Particulars Salaried/Self-employed/Pensioners
Interest Rate 8.90% p.a. to 14.45% p.a.
Processing Fee Up to 1% of the loan amount
Loan Tenure Up to 84 months
Loan Amount Up to Rs.20 lakh
Salary/Income terms and conditions
Employment Status Salaried/Self-Employed/Retired employees/Doctors
Credit Score 650 and above

PNB personal loan kya hai

पंजाब नेशनल बैंक में लोन अप्लाई कैसे करें : दोस्तों अगर आप पीएनबी के पर्सनल लोन के बारे में जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको पर्सनल लोन सुनकर ही आपको यह लगता होगा कि या व्यक्तिगत ऋण है यह आपकी जरूरतों के लिए पैसा प्रदान किया जाता है इसमें आपको शादी के खर्चों के लिए ट्रैवल के लिए मेडिकल के लिए शिक्षा के लिए और आप अपने पर्सनल चीजों के लिए खर्च कर सकते हैं यह लोग लेकर लोन लेने वक्त आपको ब्रांच को किसी प्रकार की वजह नहीं बतानी पड़ती है। वैसे तो पंजाब नेशनल बैंक के लिए लोन अप्लाई (PNB personal loan apply in Hindi) करने के दो तरीके हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन ।

दोस्तों आपको यह मालूम होना चाहिए कि पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल लोन अप्लाई करते वक्त आपका सिविल बढ़िया होना चाहिए जिसके आधार पर पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन प्रदान करेंगे तो आपका सिबिल स्कोर कम से कम 720 + से ज्यादा होना चाहिए

Punjab National Bank Loan Documents Required

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस |
  • मतदाता पहचान पत्र |
  • पासपोर्ट |
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस |
  • टेलीफोन बिल |
  • बिजली बिल |
  • बैंक अकांउट स्टेटमेंट |
  • पासपोर्ट |
  • आय प्रमाण के लिए (Income Proof)
  • बैंक अकांउट स्टेटमेंट |
  • सैलरी स्लिप |

PNB Personal Loan Interest Rate 

pnb ka personal loan interest rate kya hai

Interest Rate 8.90% p.a. to 14.45% p.a.

PNB Personal Loan Features and Benefits

  • Attractive interest rates
  • No guarantor/ surety required
  • Flexible repayment options
  • Loans available for various needs
  • Minimal Paperwork
  • Quick processing & Disbursal
  • Enjoy the convenience of doorstep service

पंजाब नेशनल बैंक में लोन अप्लाई कैसे करें ? PNB loan apply process in Hindi

PNB se loan Kaise le

PNB se loan Kaise le :दोस्तों अगर आप पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन प्रोसेस)(PNB se personal loan apply kaise karen के माध्यम से लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको यहां पर कुछ स्टेप बाय स्टेप जानकारियां दिया जाएगा जिससे सही तरह से जाना है उसके बाद उस प्रोसेस को करना है। -PNB se loan Kaise le

  • सर्वप्रथम आपको पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • अब आपको उस के होम पेज पर ऑनलाइन सर्विस वाले टैब पर क्लिक करना है जिसके बाद लोन वाले केटेगरी आएंगे जिसमें आपको सिलेक्ट करना है personal loan education loan home loan car loan इत्यादि कैटेगरी है जिसमें आपको किसी एक कैटेगरी पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपसे कुछ पर्सनल डिटेल मांगा जाएगा जिसमें है कि -Naam loan types date of birth mobile number residential address etc.
  • यह सब भरने के बाद आपको एम्पलाईमेंट डिटेल और ऐसे डिटेल भरना है जिसके बाद कुछ और प्रोसेस है।
  • यहां पर आपको तीन तरह के फॉर्म भरने के लिए दिए जाएंगे जिसमें व्यक्तिगत ऋण के लिए एप्लीकेशन का फुल डिटेल मांगा जाएगा।।
  • Form को पूरी तरह से भरकर संबंधित Document Scane कर Upload कर दे |
  • इसके बाद Final Sumbit पर क्लिक कर Form को सबमिट कर दे |
  • आवेदन करने के पश्चात् उसे Print या Download कर ले |
  • इस तरह से आपका पर्सनल ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन हो जाता है |
  • इसके बाद आपके Application का निपटारा कर स्वीकृति / अस्वीकृति को Application करने के 3 दिन के अंदर आवेदक को सूची कर दिया जाता है |
  • इसके बाद आप Document को Bank में ले जाकर पुष्टि करवा ले |

HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड | HDFC Moneyback Credit Card Benefits in Hindi

घर बैठें UCO Bank ATM Card Order Kaise Karen

UCO Bank ATM Card Apply Online कैसे करें।

PNB Personal Loan application form download

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
Telegram Group Click Here

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.