Airtel Personal Loan Apply Online

घर बैठे 50 हजार तक का Airtel Personal Loan Apply Online करे | Airtel Personal Loan Interest Rates,Eligibility Criteria, Documents

इस पोस्ट में क्या है ?

Airtel Personal Loan Online Apply:- आज हम बात करने वाले हैं एयरटेल पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं। एयरटेल पर्सनल लोन कहां से ले सकते हैं, एयरटेल पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं,  एयरटेल पर्सनल लोन लेने के क्या-क्या फायदे हैं,  एयरटेल पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं, एयरटेल पर्सनल लोन लेने के क्या-क्या एलिजिबिलिटी है, Airtel Personal Loan Online Apply कर सकते हैं। Airtel Personal Loan Online Apply के बारे मे  जानकारी आज के इस Post में हम देने वाले हैं तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहें। 

Airtel Personal Loan Interest Rates,Eligibility Criteria, Documents – Overview

Article Name  Airtel Personal Loan Apply Online
Bank Name Airtel Payments Bank 
Process Online Mode
Intrest Rates 1%
Airtel Personal Loan Amount 5000 -5 Lakh
Official Website Airtel.in

एयरटेल पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां, (Airtel personal loan important notice)

  1. सबसे पहले तो हम आपको बताएंगे कि एयरटेल ऐप का इस्तेमाल कैसे करेंगे और इस एप के द्वारा कितने प्रकार के लोन दिया जाता है। 
  2. एयरटेल पर्सनल लोन किस कैटेगरी को यह लोन दिया जाता है। 
  3. एयरटेल जो आपको एयरटेल पर्सनल लोन देगा वह कितने राशि तक का लोन अप्रूवल करेगा। 
  4.  एयरटेल पर्सनल लोन लेंगे तो आपको उसका कितना पर्सेंट तक का ब्याज देना होगा। 
  5. एयरटेल पर्सनल लोन लेने के लिए कितना परसेंट प्रोसेसिंग फी है। 
  6.  एयरटेल के द्वारा दिया गया पर्सनल लोन उसका  वापस करने का समय कितना देता है। 
  7.  एयरटेल पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी है। 
  8.  एयरटेल  एप्लीकेशन के सहायता से यह लोन दिया जाता है। 
  9.  और अंत में जानकारी देंगे कि एयरटेल एप्लीकेशन के सहायता से आप एयरटेल पर्सनल लोन कैसे अप्लाई कर सकते हैं। 

 लोन के कितने प्रकार हैं?, (Airtel personal loan type)

  • पर्सनल लोन
  • कार लोन
  • लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी
  • गोल्ड लोन

एयरटेल पर्सनल लोन लेने के लिए  क्या क्या सुविधा दिया जाता है?, ( Airtel personal loan feature )

  1. सबसे पहले आप एयरटेल पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको ₹5000000 तक  के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 
  2.  यह एप्लीकेशन मुख्य रूप से छोटे छोटे दुकानदारों को एयरटेल पर्सनल लोन प्रदान करता है जिससे वह अपने दुकान को आगे बढ़ा सके। 
  3.  एयरटेल पर्सनल लोन छोटे छोटे दुकानदारों को18 महीने के लिए  देता है। 
  4. एयरटेल एप्लीकेशन के सहायता से आप कहीं भी पेमेंट काटते हैं तो आप उसको आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। 
  5.  एयरटेल पर्सनल लोन का बकाया राशि है और राशि की आवश्यकता है तो आप गोल्ड लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

 दोस्तों ऊपर हमने बात किया कि एयरटेल पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या सुविधा है यह सुविधा आपको एयरटेल एप्लीकेशन के अंदर ही मिलेगा जहां से आप Airtel Personal Loan Online Apply कर सकते हैं। 

Get Rs 500 Voucher | Refer and Earn In Hindi | HDFC Demat Account Open kaise karen | Refer and Earn

 एयरटेल पर्सनल लोन अमाउंट कितना है? ( Airtel personal loan amount)

Airtel Personal Loan Online Apply :- यदि आप एयरटेल पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले एयरटेल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है तभी जाकर आप अप्लाई कर सकते हैं। और बात करते हैं क्या एयरटेल पर्सनल लोन अमाउंट कितना है। तो सबसे कम कहे तो 5000 और सबसे ज्यादा कहे तो 50 लाख तक के लिए एयरटेल पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं। 

एयरटेल पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट क्या है? (Airtel personal loan interest rate )

एयरटेल पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट ;-वैसे तो एयरटेल पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है।  एयरटेल पर्सनल लोन के लिए आपको 50 लाख तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन खास बात यह है कि आप एयरटेल लोन लेने के लिए कितना इंटरेस्ट लगेगा। यह जानकारी आपको सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।  एयरटेल पर्सनल लोन लेने के लिए आपको 1% के हिसाब से इंटरेस्ट रेट आपको देना होता है। 

एयरटेल पर्सनल लोन लेने के लिए Tenure रेट क्या है?, (Airtel personal loan tenure rate )

एयरटेल एप्लीकेशन के सहायता से आसानी से एयरटेल पर्सनल लोन ले सकते हैं और उस लोन  को वापस करने का कम से कम 2 महीना का समय दिया जाता है। आप एयरटेल एप्लीकेशन की मदद से 2 महीने के लिए भी एयरटेल पर्सनल लोन ले सकते है। और ज्यादा से ज्यादा 36 महीने के लिए भी यह लोग मिलता है। तभी Airtel Personal Loan Online Apply कर सकते है। 

 एयरटेल पर्सनल लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फी क्या है?, (Airtel personal loan processing fee)

एयरटेल पर्सनल लोन लेने से पहले यह जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए। एयरटेल कितना पर्सेंट का प्रोसेसिंग की चार्ज करेगा। वैसे तो एयरटेल का प्रोसेसिंग की 0% से लेकर 2% तक का है यह लोन अमाउंट पर डिपेंड करता है। कि आपको कितना पर्सेंट का प्रोसेसिंग फी चार्ज किया जाए। 

एयरटेल पर्सनल लोन विजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या-क्या है? , (Airtel personal loan eligibility criteria)

  • सबसे पहले आपकी उम्र कम से कम 18 बार होना चाहिए अधिक से अधिक 60 वर्ष। 
  • एयरटेल एप्लीकेशन से एयरटेल पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपकी आए 10,000 मासिक होना अनिवार्य है। 
  • एयरटेल पर्सनल लोन लेने के लिए आपको भारतीय होना जरूरी है। 
  •  यदि आप किसी कंपनी में या सरकारी जॉब करते हैं या आपका खुद का बिजनेस है तो इससे कंपनी को कोई भी फर्क नहीं पड़ता है।  कि आपके पास मुख आए क्या है लेकिन ₹10000 मासिक आय होना अनिवार्य है। 

एयरटेल पर्सनल लोन डॉक्युमेंट्स रिक्वायर्ड, (Airtel personal loan document requirement)

  • सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • आपके पास पैन कार्ड होना आवश्यक है। 
  •  दूसरा आपके पास बटर है डियर बिजली बिल का होना अनिवार्य है। 
  •  आपके पास चेतन के लिएप्रमाण पत्र देना होगा यानी बैंक का स्टेटमेंट.
  1.  Home Loan Apply Online @7.5% Intrest
  2. Axis Bank Personal Loan online Apply @ Lowest Rate

Airtel Personal Loan Online Apply कर सकते हैं?

Airtel Personal Loan Online Apply

Step -0.  Install Airtel App from Google Play Store or अफिशल वेबसाईट www.airtel.in

Step- 1. सबसे पहले आपके पास एक फोन होना अनिवार्य है और उसमें एयरटेल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। 

Step- 2. Sign up with your mobile number अब आपको एयरटेल पेमेंट बैंक में एक खाता खुलवाना है। 

Step- 3.  अब आपको एक बैंकिंग वाला ऑप्शन दिखेगा वहां पर क्लिक करना है और चेक करना है कि गेट लोन वाला ऑप्शन कहां पर हैं गेट लोन पर क्लिक करते हैं आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखेगा और उस पर क्लिक करना है। 

Step- 4. क्लिक करते हैं कुछ डिटेल फिल अप करना है जैसे लोन अमाउंट, लोन टेन्योर, पिन कोड  डालने के बाद ब्यूरॉन पर क्लिक करना है। 

Step- 5.  क्लिक करते ही आपको  कांग्रेचुलेशन का मैसेज आएगा। यहां पर सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा और सेलेक्ट करते ही आपका Airtel Personal Loan Online Apply हो जाएगा। 

दोस्तों यदि आप Airtel Personal Loan Online Apply कर सकते हैं,एयरटेल पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको ₹5000000 तक का लोन मिल सकता है। आप को बहुत अलग-अलग किस्म की सुविधा भी मिलेगी दोस्तों आप सभी इस एप्लीकेशन के मदद से घर बैठे अपने मोबाइल से Airtel Personal Loan Online Apply कर सकते हैं। आपको यहां से अलग-अलग प्रकार के लोन के प्रकार भी दिखाए जाएंगे। जिनके बारे में इस पोस्ट में हम जानकारी दिए हैं। तो आप से निवेदन है कि इस Post को आपने दोस्तों के साथ Share करे। जिससे उनको भी जनकारिया मिल जाएगी। 

ध्यान दें :- ऐसे ही  Banking,Technology or Sarkari Yojna से संबंधित सभी प्रकार की  जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट https://skyeduclub.com/ के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे Website को Fallow करना ना भूलें ।

                             अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

                                         इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

                                                         Posted by Shashi K. Yadav

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥

🔥 Facebook Page Click Here
🔥 Fino Payment Bank CSP ले सिर्फ 999 Click Here
🔥 Telegram Channel Click Here
🔥 आयुर्वेद से संबंधित जानकारियाँ  Click Here
🔥 Airtel Personal Loan Online Apply Click Here
🔥 Website  Click Here

`

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.